---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Mahagathbandhan Manifesto 2025: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, नाम रखा ‘तेजस्वी प्रण’

महागठबंधन (INDIA) ने बिहार चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे 'तेजस्वी प्रण' नाम दिया गया है. इस संकल्प पत्र में तेजस्वी यादव का विजन और बिहार को नंबर एक राज्य बनाने का रोडमैप शामिल है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी है, बल्कि बिहार को भी बनाना है. उन्होंने NDA पर हमला करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है, लेकिन NDA अभी तक अपना चेहरा और घोषणा पत्र जारी तक नहीं कर पाया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 28, 2025 17:25
Tejashawi-Yadav
महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र

महागठबंधन (INDIA) की तरफ से बिहार चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. साझा प्रेस कांफ्रेस में इस घोषणा पत्र को जारी किया गया है. इस घोषणा पत्र को ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है. घोषणा पत्र के कवर पेज पर तेजस्वी यादव की फोटो लगी हुई है और लिखा हुआ है कि बिहार के लिए तेजस्वी का प्रण.

इस दौरान राजद नेता और मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी है बल्कि बिहार को भी बनाना है. बहुत खुशी की बात है कि हम INDIA के लोग साझा रूप से आपके सामने संकल्प पत्र लेकर आए हैं. ये हम लोगों का प्रण है कि कैसे हम बिहार को नंबर एक बनाएं. एक-एक घोषणा दिल से लिया गया प्रण है.

---विज्ञापन---

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी कोई बिहार जो ठान लेता है, उसे पूरा करके ही मानता है. हम सभी नौजवान है हम विकसित बिहार को देखना चाहते हैं. हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति सहानुभति है. बीजेपी उनका इस्तेमाल कर रही है. कुछ लोग बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सीएम के चेहरे का ऐलान कर दिया है लेकिन NDA अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित नहीं कर पाई है. उन्होंने अभी तक घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया है. हमें बिहार बनाने का काम करना है और इन्हें सिर्फ बिहार कब्जाने का काम करना है.

---विज्ञापन---

बिहार सीएम के फेस तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सभी सजग हैं, कार्यकर्ता बूथ के पास रहेंगे, छल कपट और बेईमानी की नीति इस बार में बिहार में नहीं चलने दिया जायेगा. अधिकारियों से भी उन्होंने कहा कि ईमानदारी से काम करना, न्यायपूर्ण काम करना. जनता सत्ता परिवर्तन के लिए बेकरार है.

बिहार की जनता इस बार नौकरी वाली सरकार चाहती है, दवाई, पढ़ाई वाली सरकार चाहती है. निवेश, कंपनियां आदि चाहती है. अच्छी शिक्षा लोग चाहते हैं, किसान का आय बढ़े, मजदूरों को सम्मान मिले, ऐसे में इस बार बिहार की जनता मौका नहीं छोड़ने वाली है.

First published on: Oct 28, 2025 04:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.