महागठबंधन (INDIA) की तरफ से बिहार चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. साझा प्रेस कांफ्रेस में इस घोषणा पत्र को जारी किया गया है. इस घोषणा पत्र को ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है. घोषणा पत्र के कवर पेज पर तेजस्वी यादव की फोटो लगी हुई है और लिखा हुआ है कि बिहार के लिए तेजस्वी का प्रण.
इस दौरान राजद नेता और मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी है बल्कि बिहार को भी बनाना है. बहुत खुशी की बात है कि हम INDIA के लोग साझा रूप से आपके सामने संकल्प पत्र लेकर आए हैं. ये हम लोगों का प्रण है कि कैसे हम बिहार को नंबर एक बनाएं. एक-एक घोषणा दिल से लिया गया प्रण है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी कोई बिहार जो ठान लेता है, उसे पूरा करके ही मानता है. हम सभी नौजवान है हम विकसित बिहार को देखना चाहते हैं. हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति सहानुभति है. बीजेपी उनका इस्तेमाल कर रही है. कुछ लोग बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सीएम के चेहरे का ऐलान कर दिया है लेकिन NDA अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित नहीं कर पाई है. उन्होंने अभी तक घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया है. हमें बिहार बनाने का काम करना है और इन्हें सिर्फ बिहार कब्जाने का काम करना है.
बिहार सीएम के फेस तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सभी सजग हैं, कार्यकर्ता बूथ के पास रहेंगे, छल कपट और बेईमानी की नीति इस बार में बिहार में नहीं चलने दिया जायेगा. अधिकारियों से भी उन्होंने कहा कि ईमानदारी से काम करना, न्यायपूर्ण काम करना. जनता सत्ता परिवर्तन के लिए बेकरार है.
बिहार की जनता इस बार नौकरी वाली सरकार चाहती है, दवाई, पढ़ाई वाली सरकार चाहती है. निवेश, कंपनियां आदि चाहती है. अच्छी शिक्षा लोग चाहते हैं, किसान का आय बढ़े, मजदूरों को सम्मान मिले, ऐसे में इस बार बिहार की जनता मौका नहीं छोड़ने वाली है.










