---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार में महागठबंधन 3 बंदरों की जोड़ी, पप्पू, टप्पू, अप्पू’, दरभंगा में बोले सीएम योगी

बिहार चुनाव को लेकर सीएम योगी भी चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को उन्होंने कई रैलियों को संबोधित किया। दरभंगा में बोलते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस, आरजेडी और सपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उनकी तुलना गांधी जी 3 बंदरों से भी की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 3, 2025 13:43
बिहार के दरभंगा में बोलते सीएम योगी

बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। इसके लिए राजनीति रैलियां तेज हो गई हैं। बिहार चुनाव में प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी बोले कि बिहार में महाबंधन पप्पू, टप्पू, अप्पू 3 बंदरों की जोड़ी है। महागठबंधन का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा, आरजेडी और कांग्रेस राम विद्रोही है। कश्मीर पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर में विवाद किसने पैदा किया? कांग्रेस ने। आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त करने का काम किया है। ऐसी क्या मजबूरी थी कि कश्मीर घाटी हिंदू विहीन हो गई? कहा कि कांग्रेस का ही पाप था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया। पाकिस्तानी वहां बस रहे थे, जबकि बाकी भारतीयों से कश्मीर खाली करने को कहा जा रहा था।

यह भी पढ़ें: प्रत्याशी गिरफ्तार हो तो क्या लड़ सकता है चुनाव? अनंत सिंह के केस में क्या कहता है नियम

मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री का थूकदान कौन अधिकारी उठाएगा, यह सवाल बिहार की पहचान बन गया था। डीजीपी को ‘मुंशी’ और मुख्य सचिव को ‘बाबू’ कहा जाता था। राजद और कांग्रेस के अपवित्र गठबंधन ने बिहार की पहचान को तार-तार कर दिया।

पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जब बिहार के विकास की वकालत करने वाला कोई व्यक्ति सड़क बनाने का सुझाव देता था, तो लोग कहते थे, ‘सड़क मत बनाओ, वरना पुलिस को तुम्हारे कुकर्मों को रोकने के लिए यहां आने का साधन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: बेगुसराय में राहुल गांधी तालाब में कूदे, पकड़ी मछली, VIP के मुकेश साहनी भी रहे मौजूद

First published on: Nov 03, 2025 11:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.