Horrible Accident Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी की मिर्जापुर के मांडू बाजार के पास सामने से आ रही गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज से लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे अतरी पथरौरा गांव के एक ही परिवार से साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ।
कब हुआ हादसा
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा हो गया। अतरी के पथरौरा गांव के निवासी कुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। स्नान कर लौट रहे सभी लोग चार पहिया वाहन से लौट रहे थे, कि मिर्जापुर के मांडू बाजार के पास सामने से आ रहे दूसरे चार चार पहिया वाहन से उसकी टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में भीषण नाव हादसे में बचीं 7 जिंदगियां, भोले बाबा के आशीर्वाद से टला संकट
3 की गई जान 2 घायल
हादसा इतना भयानक था कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे एक ही परिवार के तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। ये घटना मंगलवार यानी 11 फरवरी को हुई। घटना में इंद्रजीत सिंह (65) उनके बेटे राजीव कुमार सिंह (30) और कृष्ण कुमार सिंह (58) की तो जान चली गई और कृष्ण कुमार सिंह की पत्नी श्यामा देवी व इंद्रजीत सिंह की पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
6 साल का बच्चा बच्चा सुरक्षित
हादसा इतना भयानक था कि लोगों की जान चली गई, लेकिन भगवान का चमत्कार देखो की इंद्रजीत सिंह का 6 साल का पोता शिवांशु कुमार बच गया और उसे खरोंच भी नहीं आई। इस भयानक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक इंद्रजीत सिंह के फोन से उनके परिवार वालों को सूचित किया। जैसे ही परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली तो वो वहां पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुधवार को परिवार वालों को शव सौंप दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Watch: महाकुंभ से लौट रही बस के साथ भीषण हादसा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, बस और ट्रक में भयानक टक्कर