Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने हुंकार भरना शुरू कर दी है। शनिवार को बिहार के खगड़िया से अमित शाह ने चुनावी प्रचार शुरू किया। इस दौरान अमित शाह ने लालू यादव, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे देश को सुरक्षित बनाया है। यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान ने हर दिन हमला किया। वोट बैंक के लालच में, सोनिया, मनमोहन और लालू सरकार चुप रही। मोदी के सत्ता में आने के बाद, तीन हमले किए गए- उरी, पुलवामा और पहलगाम।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है। यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज। क्या आप जंगलराज चाहते हैं? अगर लालू-राबड़ी की सरकार सत्ता में आई, तो जंगलराज भी साथ आएगा। एनडीए की सरकार बनी, तो विकसित बिहार की पहचान पूरे भारत में होगी। अपने वोट का सोच-समझकर इस्तेमाल करें। एनडीए गठबंधन में पांच पांडव हैं। इसे आशीर्वाद दें और विजयी बनाएं।
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा, इन 6 जिलों में नहीं उतारा एक भी प्रत्याशी
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन, लठबंधन, जिनका भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड है, क्या वे बिहार का विकास कर सकते हैं? केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश बाबू, जिन पर एक पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, बिहार का विकास कर सकते हैं।
भारत के विकास की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर ला दिया है। हम 2027 से पहले चौथे से तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। पीएम मोदी ने हमारे देश को सुरक्षित बनाया है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की गई और पहलगाम के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया।
कहा कि मोदी ने भारत को सुरक्षित करने के लिए काम किया है। उन्होंने भारत को समृद्ध बनाने के लिए काम किया है। हाल ही में, राहुल बाबा घुसपैठियों को बचाने आए थे। मुझे बताएं, घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने चाहिए या नहीं? फिर से एनडीए सरकार बनाएं। मैं आपसे वादा करता हूं कि हम बिहार से एक-एक घुसपैठिए को निकाल देंगे।
यह भी पढ़ें: खुलेआम पैसा बांटना पप्पू यादव को पड़ा भारी, इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस, तो दिया ये जवाब










