भाजपा के रामचंद्र प्रसाद को 76915 वोट मिले और भाजपा की झोली में हायाघाट की सीट आ गई. दूसरे स्थान पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Marxist) के श्याम भारती रहे जिनके हिस्से 64951 वोट आए और तीसरे स्थान पर जनसुराज पार्टी की प्रतिभा सिंह रहीं जिन्हें 5675 वोट मिले.
Hayaghat Election Result 2025 LIVE: हायाघाट बिहार के दरभंगा जिले की सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. इस विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास बेहद रोचक रहा है. यहां 70 के दशक में कांग्रेस का दबदबा था. लेकिन राजनीति पलटी और राजद, भाजपा और जदयू से भी उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया. हायाघाट में 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रामचंद्र प्रसाद ने जीत हासिल की थी और हायाघाट के वर्तमान विधायक हैं. इस साल के विधानसभा चुनाव में हायाघाट में 6 नवंबर को मतदान किया जा चुका है जिसके परिणाम घोषित हो चुके हैं. भाजपा (BJP) से श्री राम चन्द्र प्रसाद, जनसुराज की प्रतिभा सिंह और महागठबंधन-अन्य के श्याम भारती मैदान में उतरे थे. आखिर भाजपा को जीत हासिल हुई है.
हायाघाट विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) में हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार तीन मुख्य उम्मीदवार खड़े हुए थे जिनमें भाजपा के श्री राम चन्द्र प्रसाद, जनसुराज की प्रतिभा सिंह और महागठबंधन-अन्य के श्याम भारती थे. साल 2020 में राम चंद्र प्रसाद ने राजद के भोला यादव को हराकर जीत हासिल की थी. इस साल भाजपा-नीत एनडीए हायाघाट में हल्की बढ़त के साथ चुनावी मैदान में उतरा था. भाजपा के रामचंद्र प्रसाद को 76915 वोट मिले और भाजपा की झोली में हायाघाट की सीट आ गई. दूसरे स्थान पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Marxist) के श्याम भारती रहे जिनके हिस्से 64951 वोट आए और तीसरे स्थान पर जनसुराज पार्टी की प्रतिभा सिंह रहीं जिन्हें 5675 वोट मिले.
यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट
साल 2020 का राजनीतिक समीकरण
साल 2020 विधानसभा चुनाव में हायाघाट सीट पर भाजपा के राम चन्द्र प्रसाद ने 67,030 वोट हासिल कर जीत अपने नाम की थी. राम चन्द्र प्रसाद से कुछ ही वोट पीछे रहे थे राजद के प्रत्याशी भोला यादव जिन्हें कुल 56,778 वोट मिले थे. जेएपीएल के उम्मीदवार अब्दुस सलाम खान ने 4,898 वोट अपने नाम किए थे.
साल 2025 हायाघाट विधानसभा चुनाव के नतीजे
| प्रत्याशी नाम | पार्टी | वोट |
| रामचंद्र प्रसाद | BJP | 67,030 |
| भोला यादव | RJD | 56,778 |
| अब्दुस सलाम खान | JAPL | 4,898 |
साल 2015 चुनाव के नतीजे
हायाघाट विधानसभा चुनाव में जदयु के अमर नाथ गामी विजेता रहे थे जिन्हें कुल 65,677 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर एलजेपी के रमेश चौधरी थे और तीसरे स्थान पर नोटा के अंतर्गत कोई नहीं था.
| प्रत्याशी नाम | पार्टी | वोट |
|---|---|---|
| अमर नाथ गामी | JD(U) | 65,677 |
| रमेश चौधरी | LJP | 32,446 |
| इनमे से कोई भी नहीं | NOTA | 7,844 |
हायाघाट में मतदाताओं की संख्या
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हायाघाट निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,42,053 मतदाता थे. इन मतदाताओं में 1,27,869 पुरुष और 1,41,89 महिलाएं थीं. वहीं, तृतीय लिंग के 4 मतदाता थे. इसके साथ ही 461 डाक मत डाले गए. सेवा मतदाताओं की संख्या 286 थी. इससे पहले साल 2015 में हायाघाट में मतदाताओं की कुल संख्या 2,19,808 थी जिनमें से 1,16,341 मतदाता पुरुष, 1,03,460 मतदाता महिलाएं और 7 मतदाता तृतीय लिंग के थे.
यह भी पढ़ें – Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी
14वें राउंड क बाद भारतीय जनता पार्टी के राम चंद्र प्रसाद आगे. अबतक मिले 53069 वोट.
1568 वोटों से आगे हैं महागठबंधन अन्य के श्याम भारती और कड़ी टक्कर दे रहे हैं भाजपा के रामचंद्र प्रसाद.
दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के राम चंद्र प्रसाद. 6601 वोटों के साथ जीत की दौड़ में बने हुए हैं.
हयाघाट से 5377 वोटों के साथ कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Marxist) के श्याम भारती आगे.
साल 2020 में भाजपा के राम चंद्र प्रसाद ने राजद के भोला यादव को हराकर जीत हासिल की थी.
हायाघाट में शुरू हुई वोटों की गिनती, कुछ ही देर में पता चलेंगे किसकी तरफ हैं शुरुआती रुझान
हायाघाट की कुर्सी के लिए भाजपा से श्री राम चन्द्र प्रसाद, जनसुराज की प्रतिभा सिंह और महागठबंधन-अन्य के श्याम भारती मैदान में उतरे हैं.
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान किया जा चुका है जिसके परिणाम कुछ घंटों में घोषित कर दिए जाएंगे.










