---विज्ञापन---

बिहार

महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट को टालने का प्रयास, इन 3 सीटों पर लिए नाम वापस

Bihar elections: बिहार चुनाव में महागठबंधन के लगभग 12 विधान सभा सीटों पर फ्रेंडली फाइट होने की नौबत है. फ्रेंडली फाइट को टालने के लिए पहले चरण के चुनाव मे कांग्रेस और वीआईपी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापसी के आखरी दिन अपने नाम वापस ले लिए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 20:58
Bihar elections, Bihar, Bihar latest news, assembly elections, grand alliance, withdrawal of nominations, Bihar Congress, VIP, बिहार चुनाव, बिहार, बिहार ताजा खबर, विधान सभा चुनाव, महागठबंधन, नामांकन वापस, बिहार कांग्रेस, वीआईपी
Bihar Election

Bihar elections: बिहार चुनाव में महागठबंधन के लगभग 12 विधान सभा सीटों पर फ्रेंडली फाइट होने की नौबत है. फ्रेंडली फाइट को टालने के लिए पहले चरण के चुनाव मे कांग्रेस और वीआईपी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापसी के आखरी दिन अपने नाम वापस ले लिए हैं. अब यह तय हो गया है कि महागठबंधन में 8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी.

बाबूबरही विधानसभा सीट से VIP उम्मीदवार ने लिया नाम वापस

बाबूबरही विधानसभा सीट से VIP द्वारा उतारे गए उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है. बिंदु गुलाब यादव VIP उम्मीदवार थीं. वहीं इस सीट पर राजद के उम्मीदवार अरुण कुशवाहा हैं. अब अरुण कुशवाहा ही महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा कटिहार के प्राणपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी तौकीर आलम ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब प्राणपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के राजद की इशरत प्रवीण ही उम्मीदवार होंगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘बिहार में बनेगी युवाओं की सरकार’, CM पद के लिए तेजस्वी के नाम की घोषणा पर बोली मीसा भारती

वारसलीगंज विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने लिया नाम वापस

नवादा के वारसलीगंज विधान सभा सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश सिंह उर्फ मंटन सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब राजद से अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता वहां महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई. अब यह तय हो गया है कि महागठबंधन में 8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी. गौरा बौराम में राजद ने अपना उम्मीदवार वापस लेने का पत्र तो जारी किया है लेकिन, तकनीकी कारणों से यह वापस नहीं हुआ है. यहां भी VIP और राजद दोनों उम्मीदवार अभी भी मैदान में हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- तेजस्वी को CM चेहरा बनाना कांग्रेस के लिए जरूरी या मजबूरी? बिहार चुनाव से पहले समझें ये रणनीति

First published on: Oct 23, 2025 08:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.