---विज्ञापन---

थावे मंदिर में तेजस्वी यादव की पूजा-अर्चना, भाजपा को दंगाई पार्टी बताया, बोले- बिहार को हम आगे बढ़ा रहे

Tejashwi Yadav Gopalganj Visit Reached Thawe Temple उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंदिर परिसर में कुल 9 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जो थावे होमगार्ड मैदान में आयोजित किया गया है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 19, 2023 18:32
Share :

Tejashwi Yadav Gopalganj Visit Reached Thawe Temple: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को गोपालगंज जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कई योजनाओं की आधारशिला रखी। उपमुख्यमंत्री ने थावे दुर्गा मंदिर तथा रहसू मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंदिर परिसर में कुल 9 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जो थावे होमगार्ड मैदान में आयोजित किया गया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा को दंगाई पार्टी कहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों बिहार को मिलकर आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। लेकिन कुछ लोग और दंगाई पार्टी झंझट कराते रहते है।  उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान नौजवान को हो रहा है। जेल नौजवान जाता है। उन्होंने कहा कि मरता कौन है। नौजवान मरता है। और इसका फायदा धर्म के नाम पर राजनीतिक करनेवाले को होता है।

बता दें कि डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने थावे मंदिर परिसर के सुंदरीकरण एवं विकासात्मक कार्य की आधारशिला रखी। 28.97 करोड़ रुपये की राशि इस पर खर्च की जाएगी और 18 माह में यह कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया।

---विज्ञापन---

तेजस्वी- हमलोग बिहार को आगे बढ़ा रहें हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। हमारी सरकार को एक साल हुए और चार लाख लोगों को सरकारी बहाली निकाली जा चुकी है। लेकिन बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम बता दीजिए, जहां नौकरी लाख में बहाली निकली हो। तेजस्वी यादव ने कहा कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बहाली होने जा रही है।

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बताइए मोदी जी आप तो हर साल दो करोड़ नौकरी देने को कहते थे, कितना दिए।  बिहार को दो साल से भाजपा बर्बाद कर दी यही आशीर्वाद पहले महागठबंधन सरकार को मिल गया होता, तो अबतक कितना काम हो गया होता। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग काम कर रहें हैं, लेकिन कुछ जुमलाबाजी और दंगा फसाद में लगा हुआ है। महागठबंधन सरकार युवाओं के हाथों में कलम देना चाहती है, लेकिन कुछ लोग तलवार देना चाहते हैं, यह फैसला जनता को करना है कि हाथों में तलवार होगा या कलम। तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि       जो लोगों को भड़काएगा उसे ये सरकार छोड़ेगी नहीं, सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी, चाहे फिर कोई भी हो।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 19, 2023 06:31 PM
संबंधित खबरें