Bihar News : बिहार सरकार में राजद कोटे से शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। उन्होंने बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में कहा था कि रामचरितमानस से नफरत फैलती है।
उनके इस बयान से संत समाज भी गुस्से में है। अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि उनकी जीभ काटकर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देंगे। इधर शिक्षा मंत्री अपने बयान पर कायम हैं। उन्हाेंने कहा कि जो लोग मेरी जीभ काटना चाहते हैं काटे, कोई तो अमीर हो जाएगा। हम तो जलने वाले लोग हैं, जब तक जलेंगे नहीं, तब तक निखरेंगे नहीं।
सुशील मोदी बोले बर्खास्त करें
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान नफरत फैलाने वाला हैं। ऐसे लोगों को पद पर रहने का हक नहीं है। नीतीश कुमार तुरंत ही शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करें। इधर, बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने पटना और रोहतास में शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंत्री का पुतला जलाकर बर्खास्त करने की मांग की।
हिंदु संगठनों ने खोला मोर्चा
उधर शिक्षा मंत्री के इस बयान पर भाजपा और हिंदु आस्था से जुड़े संगठन लगातार हमलावर हैं। इधर, बिहार में भाजपा ने हिंदू आस्था को लेकर प्रो. चंद्रशेखर के साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भगवान श्रीराम को लेकर ढेर सारी विवादित बातें कहते हुए रामचरित मानस में आस्था रखने की बात कही थी और अब राजद कोटे से राज्य के शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को लेकर ही विवादित बातें कह दीं।
सीएम बोले नो कमेंट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समाधान यात्रा के दौरे को लेकर दरभंगा में थे। पत्रकारों द्वारा शिक्षा मंत्री के बयान पर जब उनसे प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ नही पता।