मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने पूछा की यदि नागपुर से नफरत बरसता है तो क्या पटना से अमृत बरसता है । आपको बता दे कि शिक्षा मंत्री ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में कहा था कि रामचरित मानस नफरत फैलाती हैं। उनके इस बयान को लेकर बबाल मच गया है। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक पर नारेबाजी की और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका ।
शिक्षा मंत्री विधर्मी हो गए हैं
भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने सरकार से सवाल किया है कि बिहार सरकार के जो शिक्षा मंत्री हैं उनके बयानों से यह ज्ञात होता है की वह अधर्मी और विधर्मी हो गए हैं । वे कहते हैं की नागपुर से नफरत निकलता है । मैं पूछता हूं की नागपुर से यदि नफरत निकलता है तो पटना से क्या अमृत बरसता है। अभी तक शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री समाधान यात्रा निकाल रहे हैं या व्यवधान यात्रा निकाल रहे हैं ।
भाजपा ने जताया विरोध
एक ओर पत्रकारों को गोली मारी जा रही हैं, बक्सर में घर में घुसकर लाठी चार्ज किया जा रहा है। आज बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान के विरोध में जो पुतला दहन किया गया है उसके माध्यम से हम कहना चाहते हैं की यदि मंत्री पर कारवाई नही हुई तो हम भाजपा कार्यकर्ता सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे ।
वहीं भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष प्रणव भूषण मोनी ने कहा की शिक्षा मंत्री का यह जो बयान आया है की रामचरित मानस समाज में नफरत फैलता है वह हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। शिक्षा मंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए यही हम लोगों की मांग है ।