---विज्ञापन---

बालू माफियां के खिलाफ ED की कार्रवाई , एक सप्ताह मे MLC सहित 6 बड़ी गिरफ़्तारियां

अमिताभ ओझा ( बिहार ) ED Action Against Bihar Sand Mafia: बिहार मे बालू माफियाओं के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। एक सप्ताह में ईडी ने जेडीयू एम एल सी राधाचरण सेठ के बेटे सहित छह बड़ी गिरफ़्तारियां की है। इससे पहले इनकम टैक्स और ईडी ने बिहार में बालू के अवैध […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 21, 2023 14:05
Share :

अमिताभ ओझा ( बिहार )

ED Action Against Bihar Sand Mafia: बिहार मे बालू माफियाओं के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। एक सप्ताह में ईडी ने जेडीयू एम एल सी राधाचरण सेठ के बेटे सहित छह बड़ी गिरफ़्तारियां की है। इससे पहले इनकम टैक्स और ईडी ने बिहार में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओ के ठिकानों पर बिहार और झारखण्ड में छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने पाया था, कि बिहार मे बालू माफियाओं के कारण सरकार को करीब हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है।

 

---विज्ञापन---

ईडी ने बुधवार को बालू मामलें मे छठी गिरफ़्तारी की

ईडी ने बुधवार को बालू मामले मे छठी गिरफ़्तारी की है। धनबाद के बालू कारोबारी पूरन सिंह उर्फ़ पुंज सिंह को बुधवार को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुंज सिंह आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे डायरेक्टर है। यह कंपनी जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ की कंपनी से जुडी हुई है। यह कंपनी झारखण्ड के जगत नारायण सिंह और उनके बेटे सतीश कुमार के साथ मिलकर कारोबार करती है। ईडी अवैध बालू मामले को लेकर लगातार काम कर रही है। ईडी इस मामले में राधाचरण सेठ, उनके बेटे कन्हैया, आदित्य मल्टीकॉम के निर्देशक समूह अधिकारी जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

दो साल पहले दो दर्जन अधिकारियों पर की थी कार्रवाई

दो साल पहले बालू के अवैध कारोबार को लेकर राज्य सरकार ने सख़्ती दिखाते हुए दो जिलों के एसपी सहित दो दर्जन थानेदार, छह डीएसपी और खनन विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई की थी। जिनकी जांच अभी चल ही रही है। लेकिन खास बात यह रही, कि पुलिस और खनन अधिकारियो पर तो कार्रवाई हो गई, लेकिन बालू माफियाओं के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं जिन बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया था, उनमे से कई को तो सरकारी सुरक्षा गार्ड तक दिया गया था.

---विज्ञापन---

ईडी सूत्रों के अनुसार अभी यह कार्रवाई और आगे बढ़ेगी, क्योंकि इसमें कई बड़े रसूखदार शामिल है। चाहे वो सत्ता से जुड़े लोग हो या पुलिस महकमे के हो।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 21, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें