---विज्ञापन---

बिहार

बिना चुनाव लड़े मंत्री बनेंगे ये नेता, सीट शेयरिंग में उपेंद्र कुशवाहा से NDA की हुई थी यह डील

New Bihar Government: बिहार में नई सरकार का गठन अंतिम चरण में है। नीतीश कुमार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा बीजेपी के विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। इस बार मंत्रिमंडल में खास चेहरा शामिल होने जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश नीतीश सरकार में […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 20, 2025 10:58
नीतीश सरकार में दीपक प्रकाश बनेंगे मंत्री।

New Bihar Government: बिहार में नई सरकार का गठन अंतिम चरण में है। नीतीश कुमार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा बीजेपी के विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। इस बार मंत्रिमंडल में खास चेहरा शामिल होने जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे। खास बात यह है कि दीपक ने कहीं से चुनाव नहीं लड़ा। दीपक को मंत्री पद सीट शेयरिंग में हुई डील में मिला है। मंत्री के बाद दीपक को एमएलसी बनाकर विधान परिषद में भेजा जाएगा।

दरअसल, चुनाव से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था। केंद्रीय मंत्रियों और खुद अमित शाह के दखल देने के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति बनी थी। बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली थीं। चिराग पासवानी की पार्टी एलजेपी (आर) को 27 सीटें मिलीं थी। इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को 6-6 सीटें मिली थीं। उपेंद्र कुशवाहा 6 सीटों के लिए तैयार नहीं थे। उपेंद्र 15 से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे लेकिन एनडीए इसके लिए तैयार नहीं था। तब गृहमंत्री अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटों के साथ 1 एमएलसी पद भी ऑफर किया था। इस ऑफर के बाद उपेंद्र कुशवाहा राजी हुए थे।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है….

---विज्ञापन---
First published on: Nov 20, 2025 10:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.