मुकुल कुमार, मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मुजफ्फरपुर में हो रहा है। इस प्रकार के आयोजन द्वारा युवा पीढ़ी को भारत की कला एवं संस्कृति और करीब से देखने और जानने का अवसर मिलता है। वहीं प्रोग्राम का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय करेंगे। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री के अलावा क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहेंगे।
और पढ़िए –Rajasthan News : पड़ौसी राज्यों से नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली, सोमवार से होगी इतनी कटौती
इन विषयों पर केंद्रित होगा युवा महोत्सव
इस दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, वक्तृता (हिन्दी, अंग्रेजी) चाक्षुष कला इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिता की जानी है, बिहार राज्य के सभी जिलों के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार दलों की भागीदारी होनी है। उत्सव आयोजन हेतु आवासन, परिवहन, भोजन, पुरस्कार, प्रमाण पत्र, विधि व्यवस्था, मीडिया, स्वास्थ्य, निबंधन, उद्घाटन, स्वागत, समापन जैसी समितियों का गठन एवं उनके दायित्व के संबंध में जिला पदाधिकारी ने बैठक कर सभी को आवश्यक निर्देश दिये ।
और पढ़िए –Himachal Cabinet Expansion: पूर्व CM वीरभद्र सिंह के बेटे समेत 7 मंत्री सुक्खू कैबिनेट में शामिल
सभी तैयारियां पूरी
राज्यस्तरीय युवा उत्सव में आने वाले पदाधिकारियों, निर्णायक मंडल एवं प्रतिभागियों के आवासन एवं निबंधन उनके आवासन पर किया जा रहा है। उद्घाटन के साथ ही प्रतिभागियों के निबंधन का कार्यक्रम दिनांक 08.01.2023 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा। आवासन स्थल के रूप में महिला शिल्प कला महाविद्यालय, मुखर्जी सेमीनरी विद्यालय, जिला स्कूल, द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय एवं बी0बी0 कॉलेजिएट स्कूल को बनाया गया है । साथ ही कार्यक्रम स्थल के रूप में क्लब मैदान मुजफ्फरपुर जिला परिषद सभागार, नगर भवन हॉल, जुब्बा सहनी आम्रपाली आडिटोरियम, एम0आई0टी0 आडिटोरियम, मुजफ्फरपुर में किया जाना है। आवासन स्थल का साफ-सफाई, रंग-रोगन, मरम्मती, शौचालय की साफ-सफाई एवं पानी की आपूर्ति हेतु समुचित व्यवस्था की गई है ।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें