बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जल्द ही सीट बंटवारे और उम्मीदवारों पर भी फैसला हो जाएगा . इससे पहले कांग्रेस को झटका लगा है. मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद घर वापसी करने जा रहे हैं. अजय निषाद फिलहाल कांग्रेस में हैं लेकिन कब वह नए दल का ऐलान कर दें, कुछ नहीं कहा जा सकता.
बता दें कि अजय निषाद बीजेपी के ही नेता था लेकिन लोकसभा चुनाव में भजपा से टिकट कटने के बाद वह नाराज हो गए थे और पार्टी छोड़कर कांग्रेस के साथ चले गए थे. जानकारी के अनुसार, अजय निषाद की भाजपा नेताओं से दो मीटिंग हो चुकी है. अब बस ऐलान करना बाकी है कि वह घर वापसी कर रहे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…