---विज्ञापन---

बिहार

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन समेत 40 दिग्गज करेंगे पहले चरण का प्रचार

कांग्रेस ने चुनावी प्रचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन समेत 40 दिग्गज करेंगे पहले चरण का प्रचार

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 26, 2025 19:45

बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण में प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें 40 दिग्गजों के नाम शामिल हैं। मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनोज राम, अल्का लांबा, राहुल गांधी, कन्हैया कुमार आदि लोग शामिल हैं।

इससे पहले जेडीयू, बसपा, आप समेत कई पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। अब राजनीतिक पार्टियों का पूरा ध्यान पहले चरण की सीटों पर है। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होना है। सभी पार्टियां इन सीटों पर प्रचार की तैयारियाों में जुट गई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा: पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन और 50 लाख का बीमा, राहुल गांधी के साथ करेंगे प्रचार

कांग्रेस पार्टी इस बार वोट चोरी, संविधान के साथ छेड़छाड़, युवाओं के लिए रोजगार शिक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की पहली जनसभा पटना या गया में हो सकती है। जबकि प्रियंका गांधी उत्तर बिहार के जिलों में महिला सम्मेलन और रोड शो कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने हर क्षेत्र में जोनल प्रभारी तय कर दिए हैं। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार कार्यक्रमों के लिए ब्लू प्रिंट बना रहे हैं। प्रचार अभियान के लिए रैलियों के अलावा इंटरनेट मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म पर भी खूब ध्यान दिया जा रहा है।

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ दावा कर चुके हैं कि छठ पूजा के बाद पूरा बिहार कांग्रेस के प्रचार से गूंजेगा। बताया कि इस बार कांग्रेस का नारा है- जनता की बात, कांग्रेस के साथ। राठौड़ ने दावा किया कि कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी और तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन की लहर पैदा करेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: राजापाकर सीट पर खत्म हुई फ्रेंडली फाइट, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी बनीं महागठबंधन की उम्मीदवार

First published on: Oct 26, 2025 06:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.