Bihar Elections: वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है. लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी को राजद ने टिकट दिया था. इसके बाद मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य कुमार उर्फ राजा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन वापस लेने की तिथि सोमवार थी. जिसमें आदित्य कुमार उर्फ राजा ने अपना नाम वापस ले लिया है.
वैशाली में 134 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन दाखिल
वैशाली की डीएम वर्षा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि वैशाली जिले में चार उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है. वैशाली जिले में 134 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसमें 25 उम्मीदवार का नामांकन रिजेक्ट हो गया था. इसके बाद कुल 109 उम्मीदवार थे, बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले से 105 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. वहीं हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवार, लालगंज विधानसभा से 10 उम्मीदवार, वैशाली विधानसभा क्षेत्र से 13, महनार विधानसभा से 18 उम्मीदवार, पातेपुर विधानसभा से 10 उम्मीदवार, राजापाकड़ विधानसभा में 14 उम्मीदवार, महुआ विधानसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवार, राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उम्मीदवार हैं.
आदित्य कुमार उर्फ राजा ने वापस लिया नामांकन
लालगंज विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार, महुआ विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार, महनार विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं वैशाली डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पूरे जिले में पर्याप्त EBM मौजूद है वही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी वैशाली जिले में तैनात किया गया है. वहीं नामांकन वापस लेने की तिथि सोमवार थी. जिसमें आदित्य कुमार उर्फ राजा ने अपना नाम वापस ले लिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में VIP पार्टी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी