बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक पार्टियां भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। इसे लेकर पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए की बड़ी बैठक हुई। इस मीटिंग में एनडीए के घटक दलों से चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा समेत जेडीयू-बीजेपी के बड़े नेता मौजूद थे। एनडीए की बैठक में क्या चर्चा हुई? इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बयान दिया है।
एनडीए की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राज्य के लिए चुनावी वर्ष है, जिसे लेकर इस मीटिंग में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। चुनाव की रणनीति कैसी हो? विपक्ष की कमियों और उनके भीतर मची चुनौतियों को कैसे जनता के बीच लेकर जाए? कैसे एनडीए गठबंधन को मजबूती के साथ जनता के सामने रखा जाए? केंद्र और राज्य सरकारों के विकास कार्यों को कैसे जनता के सामने रखा जाए? इससे जुड़े कई मुद्दे पर मंथन हुआ।
यह भी पढे़ं : ‘लालू यादव को गाली देना इन लोगों का फैशन है’, तेजस्वी यादव का अमित शाह पर हमला
#WATCH | Patna, Bihar: On the NDA meeting held at the residence of CM Nitish Kumar, Union Minister Chirag Paswan says, “This is an election year for the state…several things related to the meeting were discussed in the meeting…How should the development works of the central… pic.twitter.com/BgRShqc2Fz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 30, 2025
एनडीए के सहयोगी नेताओं में दिखी एकता : चिराग पासवान
उन्होंने आगे कहा कि पटना से पहले दिल्ली में भी बैठक हुई थी। इससे यही पता चलता है कि एनडीए के घटक दल आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। एनडीए के सहयोगी दलों में एकता दिखाई देती है, ये विपक्ष के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। जहां एक तरफ गठबंधन के नेता साथ मिलकर अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम कर रहे हैं, प्रवास कर रहे हैं, जनता के साथ कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं, बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बंटा हुआ विपक्ष दिखाई दे रहा है।
Patna: Union Home Minister Amit Shah, Bihar CM Nitish Kumar, Union Minister Chirag Paswan and other NDA (National Democratic Alliance) leaders meet at the residence of CM Nitish Kumar for the NDA meeting
(Source: CMO) pic.twitter.com/l9WatfyuvI
— ANI (@ANI) March 30, 2025
कांग्रेस-राजद के बीच दूरियां और दरारें हैं : चिराग
चिराग पासवान ने आगे कहा कि इंडिया महागठबंधन के घटक दलों के बीच वर्चस्व की लड़ाई दिखाई दे रही है। कांग्रेस और राजद के बीच दूरियां और दरारें हैं। महागठबंधन में कौन ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगा? ऐसी महत्वाकांक्षी की लड़ाई चल रही है। एक तरफ महागठबंधन के घटक दलों के बीच चुनौतियां बनी हुईं तो दूसरी तरफ ऐसी तस्वीरें आती हैं, जिसमें एनडीए के सहयोगी नेता एकसाथ बैठक कर सहज माहौल में चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढे़ं : ‘अयोध्या में श्रीराम के बाद अब बिहार में सीता माता की बारी’, गोपालगंज में लालू एंड कंपनी पर बरसे अमित शाह