---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में नई सरकार के गठन से पहले BJP-JDU में खींचतान, एक पद और विभाग पर नहीं बन रही सहमति

Bihar New Government Formation: बिहार की नई सरकार के गठन से पहले NDA गठबंधन के दोनों बड़े दलों के बीच सहमति नहीं बन रही है. BJP-JDU दोनों कई पदों और विभागों पर दावेदारी ठोक रहे हैं. खींचतान के चलते ही दोनों दलों के विधायक दलों की बैठक अब तक नहीं हो पाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 18, 2025 12:34
Bihar Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को आए थे.

Bihar New Government Formation Update: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी चल रही है, लेकिन अब तक JDU और BJP विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई है. 2 बार बैठक टलने के बाद अब यह 19 नवंबर को होगी. सूत्रों के मुताबिक, देरी की वजह विधानसभा अध्यक्ष और गृह मंत्रालय को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान है. BJP चाहती है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद उसी के पास रहे, जैसा 2020 में हुआ था. JDU इस बार इस पद पर दावा कर रही है, यह कहते हुए कि विधान परिषद में सभापति पहले से BJP का है.

‘हमें राजनीति करने की जरूरत नहीं अगर…’, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के सामने रखा एक प्रस्ताव

---विज्ञापन---

2 दिन से टल रही विधायक दल की बैठक

BJP गृह मंत्रालय भी अपने खाते में चाहती है, जबकि JDU इसका विरोध कर रही है. नतीजों के बाद संजय झा और ललन सिंह दिल्ली में एक दौर की बातचीत कर चुके हैं, लेकिन दोनों दलों के बीच कई पदों, मंत्रियों और विभागों को लेकर सहमति नहीं बनी है. सोमवार को JDU और BJP दोनों की विधायक दल की बैठक होनी थी, जो टल गई. मंगलवार को भी विधायक दल की बैठक होने की घोषणा हुई थी, लेकिन पदों और विभागों के बंटवारे पर सहमति नहीं बनने की वजह से बैठक आगे बढ़ा दी गई. दोनों दल इस विवाद पर मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

BJP से निष्कासन पर RK सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- मैंने कौन-सी विरोधी गतिविधि की बताएं, जो सस्पेंड किया

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार कल देंगे पद से इस्तीफा

बता दें कि बिहार की वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग हो चुकी है और नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को कैबिनेट मीटिंग के फैसलों के बारे में बता चुके हैं. नीतीश कुमार कल 19 नवंबर को मीटिंग करेंगे और कल ही 17वीं विधानसभा भंग हो जाएगा, जिसके बाद 20 नवंबर को बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. फिलहाल NDA गठबंधन में नई सरकार के मंत्रियों और विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति बनाई जा रही है. हाईकमान की मंशा इस बार गठबंधन में शामिल सभी दलों को सरकार में प्रतिनिधित्व देने की है.

बीजेपी का ‘स्ट्राइक रेट जादू’, गुजरात के गढ़ से बिहार की मिट्टी तक 85% से 88% की छलांग का राज क्या?

14 नवंबर को आए थे चुनाव परिणाम

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 14 नंवबर 2025 को आए थे, जिसमें NDA गठबंधन को 202 सीटें मिलीं. BJP 89 सीटें जीतीं और JDU ने 84 सीटें जीतीं. चुनाव परिणाम से पहले 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में चुनाव मतदान हुए थे, जिसमें इस बार बंपर वोटिंग हुई थी. वहीं बिहार में गठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही हो सकते हैं. हालांकि अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही 10वीं बार के मुख्यमंत्री बनेंगे और वे ही सबसे पहले दावेदार हैं.

First published on: Nov 18, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.