लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 2024 के आम चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए इसमें अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी। नीतीश को पासवान ने I.N.D.I.A. (इंडिया) समेत हर विपक्षी गठबंधन के लिए खतरनाक बताया।
पासवान ने कहा कि चाहे इंडिया हो या कोई और गठबंधन… अगर कोई ऐसा नेता है जो पूरे गठबंधन को डुबा सकता है तो वह नीतीश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन को कोई नुकसान हुआ है तो वह नीतीश कुमार और उनके बयानों की वजह से हुआ है।
#WATCH | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) MP Chirag Paswan says, "Not only for INDIA Alliance but for any alliance – if there is any leader who can sink the entire alliance, it is Nitish Kumar…If the INDIA Alliance has suffered any loss, it is due to Nitish Kumar and his… pic.twitter.com/1F9p6uvtzF
— ANI (@ANI) December 4, 2023
---विज्ञापन---
लोजपा नेता ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने महिला और दलित विरोधी बयान दिए हैं, उनके राजनीतिक लाभ के लिए जिस तरह से बिहार में जाति सर्वे में गड़बड़ी की गई है, इसे जनता अच्छी तरह से समझ गई है। चिराग पासवान ने दावा किया कि विपक्ष की हार के लिए सबसे बड़ा कारण नीतीश कुमार हैं।