बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे। एनडीए में सीट शेयरिंग पर मंथन अभी-अभी जारी है। भाजपा की चिंता चिराग पासवान ने बढ़ा दी है। चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं एलजेपी यानी कि रामविलास के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत अभी भी चल रही है। पिछली बार सीट नहीं मिलने पर एलजेपी एनडीए से अलग हो गई थी। इसके अलावा आपको फिर से बता दें कि चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि चिराग ने कहा कि जीना है तो मरना सीखो। इस बयान से चिराग के बगावत की चर्चा तेज हो गई है।
पूरा मामला समझने के लिए देखिए पूरा वीडियो….