Bihar Monsoon Session: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन रहा। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में आकर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। भाजपा विधायक रिपोर्टिंग कुर्सी टेबल को उठाकर पटकने लगे। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
महज 16 मिनट चली कार्यवाही
हंगामे के चलते बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार को सिर्फ 16 मिनट ही चली। सुबह 11 बजे से शुरू हुई कार्यवाही 6 मिनट चली। जिसे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 2 बजे कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा होने लगा। जिसके चलते 10 मिनट बाद ही कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसमें बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ी रही। बीजेपी के विधायक चार्जशीटेड मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा दो, इस्तीफा दो के नारे लगाते रहे।
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इसे मौजूदा समय में राज्य का सबसे ज्वलंत मुद्दा करार दिया है। उन्होंने कहा कि केवल एफआईआर दर्ज होने पर मंत्री से इस्तीफा लेने वाले सीएम चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं?
#WATCH हमने कौन सा अपराध किया जिस पर आप भ्रष्टाचारी कह रहे हैं? कुछ दिन पहले छगन भुजबल पर चार्जशीट हई, जेल में रहकर आए और अब भाजपा उनको माला पहना रही है। भाजपा वॉशिंग मशीन है। इनका पाउडर खत्म हो रहा है और मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी। भाजपा छूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर,… pic.twitter.com/SeAx6cJY4Y
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
भाजपा झूठा पार्टी है बीजेपी
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया। कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नही है। केवल हंगामा करना इनका मकसद है। हमने कौन सा अपराध किया जिस पर आप भ्रष्टाचारी कह रहे हैं? कुछ दिन पहले छगन भुजबल पर चार्जशीट हई, जेल में रहकर आए और अब भाजपा उनको माला पहना रही है। भाजपा वॉशिंग मशीन है। इनका पाउडर खत्म हो रहा है और मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी। भाजपा छूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। जनता ‘भारतीय झूठा पार्टी’ पर ताला लगाने वाली है।
बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि चार्जशीट हो जाने से कोई दोषी नहीं हो जाता है। जब तक न्यायालय में दोष सिद्ध न हो जाए, तब तक वो दोषी नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: हेट स्पीच न दे कोई पार्टी, मणिपुर हिंसा पर SC की नसीहत, सेना को निर्देश जारी करने से किया इंकार