---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में चला अवैध कब्जों पर बुलडोजर, स्टेशन रोड के पास अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

बिहार में सरकार के गठन के बाद राज्य भर में अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है. शनिवार को खुसरूपुर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. स्थानीय प्रशासन ने वर्षों से स्टेशन रोड के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया है. इस कार्रवाई से आस-पास हड़कंप मचा रहा, जबकि आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

Author Written By: Kumar Gaurav Updated: Jan 10, 2026 22:50

बिहार में सरकार के गठन के बाद राज्य भर में अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है. शनिवार को खुसरूपुर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. स्थानीय प्रशासन ने वर्षों से स्टेशन रोड के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया है. इस कार्रवाई से आस-पास हड़कंप मचा रहा, जबकि आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

शनिवार सुबह की गई बुलडोजर कार्रवाई

शनिवार सुबह जैसे ही नगर प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ स्टेशन रोड पहुंची, वहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस अभियान का नेतृत्व अंचल पदाधिकारी (CO) उत्तम राहुल, खुसरूपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह और नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार रजक संयुक्त रूप से कर रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और दलबल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी विरोध की स्थिति से निपटा जा सके.

---विज्ञापन---

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल सांकेतिक नहीं है, बल्कि स्टेशन रोड को पूरी तरह सुव्यवस्थित करने के लिए चलाया जा रहा है. बुलडोजर ने कई पक्के और कच्चे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया.

खुसरूपुर स्टेशन जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में था. दुकानदारों और स्थानीय रसूखदारों ने सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा था, जिससे रास्ता संकरा हो गया था.

---विज्ञापन---

इस वजह से स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को हर दिन भीषण जाम से जूझना पड़ता था. कई बार स्थिति इतनी विकट हो जाती थी कि समय की कमी के कारण यात्रियों की ट्रेनें तक छूट जाती थीं. स्थानीय लोगों में इसे लेकर लंबे समय से आक्रोश था.

First published on: Jan 10, 2026 10:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.