BJP Leader Samrat Chaudhary Slam on Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में एक अलग तरह का रोमांच और उल्लास देखने को मिल रहा है। कहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए घर-घर जाकर आमंत्रण के लिए अक्षत बांटे जा रहे हैं। कहीं घर में ही समारोह के दिन जश्न की तैयारी की जा रही है। इसी बीच भाजपा की तरफ से एक नया अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
देखें वीडियो, राहुल गांधी को बीजेपी ने दी सलाह, न्याय यात्रा पर नहीं बल्कि माफी यात्रा पर निकलिए, ऐसा क्यों..? #RahulGandhi #SamratChaudhary #BJP #BiharNews #PatnaNews pic.twitter.com/LSSDnTr5In
---विज्ञापन---— Live Cities (@Live_Cities) January 14, 2024
बिहार के नेताओं का भविष्य बर्बाद
अभियान के तहत पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में सफाई की। उन्होंने हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर को साफ किया। मंदिर में सफाई के बाद सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात की और कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।
#WATCH | Bihar BJP President Samrat Chaudhary says, “People of Bihar were expecting that Nitish Kumar will be announced as the PM contender, but his name was not announced by the alliance. People of INDI alliance don’t want this (he becomes the PM contender)…” pic.twitter.com/EaGPnb0Drz
— ANI (@ANI) January 13, 2024
यह भी पढ़ें: #क्षत्रिय_बिना_राम_मंदिर_कैसे, X पर क्यों हो रहा ट्रेंड, इस हैशटैग पर करीब 23 हजार पोस्ट
माफी यात्रा निकालें राहुल गांधी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव और सीएम नितीश कुमार के राजनीतिक करियर को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने लालू यादव को बचाने के लिए, जो ऑर्डिनेंस था, उसे फाड़ दिया। वहीं सीएम नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को भी बर्बाद कर दिया। यह मामला यहीं खत्म नहीं होता।
राहुल गांधी की सोच ने अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के नेताओं को भी राजनीति से मुक्त कर दिया है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को माफी यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि उनके दादा, दादी और पिता ने 50 साल तक देश का शासन किया, लेकिन देश का विकास नहीं हुआ।