Bihar Voter List: बिहार चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को SIR प्रक्रिया के तहत तैयार की गई फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में राज्य के सभी पंजीकृत मतदाताओं के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि इस बार जांच और संशोधन के दौरान करीब 65 लाख नामों को हटा दिया गया, क्योंकि दस्तावेज या जानकारी में गड़बड़ी पाई गई थी. अब सवाल यह है कि अगर किसी का नाम गलती से लिस्ट से कट गया है तो उसे कैसे दोबारा जोड़ा जा सकता है?
नाम कटने पर घबराएं नहीं
ऐसी स्थिति में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने साफ कहा है कि योग्य मतदाता अपना नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं. इसके लिए दो विकल्प दिए गए हैं- ऑनलाइन प्रक्रिया और ऑफलाइन आवेदन.
पहले करें नाम चेक
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपका नाम वास्तव में सूची में है या नहीं. इसके लिए आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in या voters.eci.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां आपको अपना EPIC नंबर या नाम डालना होगा और जिला व विधानसभा क्षेत्र चुनना होगा. इसके बाद आप तुरंत देख पाएंगे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.
ऑनलाइन कैसे जोड़ें नाम
अगर आपका नाम लिस्ट से हट गया है, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको NVSP पोर्टल पर लॉगिन करना होगा या फिर Voter Helpline App डाउनलोड करना होगा. यहां जाकर आपको Form 6 भरना होगा, जो नए वोटर रजिस्ट्रेशन या नाम जुड़वाने के लिए तय फॉर्म है.
फॉर्म भरते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करना जरूरी होगा. आवेदन जमा करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे.
ऑफलाइन आवेदन का तरीका
जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे ऑफलाइन प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए अपने क्षेत्र के Booth Level Officer (BLO) से संपर्क करें. BLO आपको Form 6 देगा, जिसे भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा.
अगर आपके पास पहले से वोटर कार्ड है, तो उसकी जानकारी भी देनी होगी. इसके बाद BLO सभी दस्तावेजों को क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी को भेजेगा. जांच और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको आवेदन की Acknowledgement Slip दी जाएगी.
ध्यान रखने योग्य बातें
- नाम कटने पर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोबारा जोड़ने की सुविधा हमेशा उपलब्ध है.
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों में डॉक्यूमेंट सही और अपडेटेड होना जरूरी है.
- आवेदन करने के बाद उसकी स्थिति ट्रैक करते रहें, ताकि कोई कमी होने पर समय रहते सुधार किया जा सके.
ये भी पढ़ें- WhatsApp से सीधे डाउनलोड करें आधार कार्ड, यहां देखें Step-by-Step प्रोसेस










