---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में दलित इलाके हो रहे रोशन, इतने लोगों को मिला नया बिजली कनेक्शन

Bihar News: बिहार में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दलित इलाकों को अधिक विकसित और बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। यह अभियान बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल से 17 मई तक चला है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 23, 2025 21:23
Bihar News bihar, government news, बिहार न्यूज, बिहार सरकार
बिहार में दलित इलाके हो रहे रोशन

Bihar News: दलित इलाकों को अधिक विकसित करने के उद्देश्य से डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाया गया। यह अभियान बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल से 17 मई तक चला। इसके तहत सभी 38 जिलों के दलित बस्तियों में कुल 7284 शिविर लगाए गए। इनमें बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कुल 450 आवेदन प्राप्त किए गए। इनमें 145 आवेदनों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दी गई है, जबकि 305 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।

मुजफ्फरपुर से आए सबसे अधिक आवेदन

बताया जा रहा है कि इनमें सबसे अधिक 71 आवेदन मुजफ्फरपुर जिला से प्राप्त हुए हैं। 12 आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर दी गई है जबकि 57 को विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह अररिया में मिले 10 आवेदनों 5, औरंगाबाद में आए 14 आवेदनों में 3, बांका में 15 आवेदनों में 8 और दरभंगा में आए 14 में 10 आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई की गई है।

---विज्ञापन---

तत्काल मिला बिजली कनेक्शन

इसी तरह पूर्वी चंपारण में आए 14 आवेदनों में 10, गोपालगंज में आए 23 आवेदनों में 4, कैमूर में आए 21 आवेदनों में 19, मधुबनी में मिले 20 आवेदनों में 05, नालंदा में मिले 14 आवेदनों में 03, सारण में आए 20 आवेदनों में 01, सिवान में आए 51 आवेदनों में 22 और वैशाली में आए कुल 24 आवेदनों में 3 को तत्काल बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है।

इन जिलों से नहीं आए आवेदन

बिहार अधिकारियों के मुताबिक, इनमें राज्य के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां के दलित इलाकों से बिजली कनेक्शन का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे जिलों में जहानाबाद, खगड़िया और पूर्णिया शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर इन जिलों से भी आवेदन आते हैं तो उन पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---
First published on: May 23, 2025 09:23 PM

संबंधित खबरें