---विज्ञापन---

बिहार

छात्रा की गोली मारकर हत्या, थाना से 700 मीटर दूर हुई घटना, सीसीटीवी आया सामने

Bihar Student Murder Case Update: पटना में बेखौफ दबंग थाने से केवल 700 मीटर की दूरी पर कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Dec 12, 2023 17:17

नीरज त्रिपाठी

Bihar Student Murder Case Update: पटना में बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की ने सोचा भी नही होगा यह उसके जीवन का आखिरी दिन होगा। घटना सोमवार सुबह की है छात्रा रोजाना की तरह आज भी कोचिंग जा रही थी। तभी पटना के मसौढ़ी के मनीचक मोड़ के पास मनचले युवक ने कोचिंग जा रही छात्रा को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। छात्रा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। आपको बता दें कि 11 दिसम्बर की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही एक दलित छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका सीसीटीवी मंगलवार को सामने आया है। हत्या की यह वारदात थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर हुई थी ।

17 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या

मृतका की पहचान नदवां चपौर काजीचक के रहने वाले कमलेश कुमार की 17 वर्षीय पुत्री अनामिका के रूप में हुई थी। अनामिका रोज अपने गांव से मसौढ़ी कोचिंग पढ़ने जाती थी। रोजाना की तरह सोमवार को भी कोचिंग ही जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद मसौढ़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: मुंबई से सटे मीरा -भायंदर के राजनीतिक पार्टियों के 45 दफ्तर अवैध, जिनमें शिवसेना शिंदे के 14 कार्यालय

घटना का सीसीटीवी आया सामने

गोली छात्रा की कनपटी में सटाकर मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के पीछे कारण का अभी तक पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक हत्या करने वाला युवक गोली मारने के बाद पटेल नगर की तरफ जाता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद  पटेल नगर इलाके की भी घेराबंदी कर दी है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना के बाद लोग सहमे हुए है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी की जांच की। गोली चलाने वाले युवक का सीसीटीवी सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First published on: Dec 12, 2023 05:17 PM

संबंधित खबरें