Bihar Earthquake Scary Video Viral: भूकंप के नाम से ही लोगों में दहशत होने लगती है। इतिहास गवाह है कि भूकंप कितनी बार हुआ है कि भूकंप ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली। हजारों लोगों को बेघर कर दिया। बीती रात से लेकर आज सुबह तक एक के बाद एक भारत-पाकिस्तान समेत 4 देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों को इतना डरा दिया। लोगों की नींद गायब हो गई। पहली रात को ढाई बजे नेपाल में भूकंप आया जिसके असर से बिहार और उसके कई इलाकों की धरती कांपने लगी। फिर पाकिस्तान में भूकंप आया और अब तिब्बत में आए भूकंप के झटकों से धरती डोल गई। ऐसे में लोगों में डर का माहौल है और वो सदमे में हैं। बिहार से कुछ ऐसे ही डराने वाले वीडियो सामने आए हैं जिन्हें देख आप कंपन का अंदाजा लगा सकते हैं।
सोते-सोते जाग गए लोग
बिहार में आए भूकंप की कंपन से लोगों की नींद आधी रात को खुल गई और वो डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। एक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग सोए हुए थे, अचानक से पलंग हिलने लगा… पंखा हिलने लगा। हम लोगों में दहशत हो गई और सब घर से बाहर निकल आए कि दोबारा वापस भूकंप न आ जाए।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान समेत इन 4 देशों में भूकंप के झटके, कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit Nepal at 2.36 IST today. Tremors were also felt in Muzaffarpur, Bihar.
---विज्ञापन---Rambabu Chaudhary, a local resident in Muzaffarpur says, “I was asleep when I felt the bed shaking, the fan was shaking too. We were… pic.twitter.com/BktgP9gUkR
— ANI (@ANI) February 28, 2025
कितनी देर रहा भूकंप
उस व्यक्ति ने बताया कि भूकंप करीब दो से ढाई सेकेंड रहा जिससे सभी में डर का माहौल बन गया। सभी अपने घरों में से अपने परिवार वालों के साथ बाहर निकल आए। बहुत देर तक लोग अपने घरों के अंदर नहीं गए क्योंकि उन्हें लग रहा था कि कहीं दोबारा झटके न आ जाएं।
#earthquake एक तो रात में समझने में समय लगता है कि आखिर भूत है , सपना है , या भूकंप। #earthquake #Bihar #EastChamparan #Nepal pic.twitter.com/Sips4uREfV
— Prithvi (@prithvi_vi) February 27, 2025
सोते-सोते डर गए लोग
एक महिला ने भी भूकंप के अनुभव को साझा किया और बताया कि हम लोग रात को सोए हुए थे को एकाएक बेड हिलने लगा और हमें पता चल गया की ये भूकंप है। हम डर गए और रात को घर से बाहर आ गए। सभी में काफी डर था।
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit Nepal at 2.36 IST today. Tremors were also felt in Samastipur, Bihar.
Suhani Yadav, a local says, “We were asleep when we suddenly felt the tremors. We were scared and rushed out of the house…” pic.twitter.com/bT5eAImnAn
— ANI (@ANI) February 28, 2025
आधी रात को घर से भागे
एक व्यक्ति ने बताया जैसे ही भूकंप आया तो हमने झटकों को महसूस किया। हम डर गए और तुरंत घर से भागे। अपने परिजनों को भी घर से बाहर निकाला। रिश्तेदारों को फोन कर सूचना दी की भूकंप आया है तो घर से बाहर निकल जाओ। बहुत तेज झटका था अचानक ऐसा लगा कि पूरा घर हिलने लगा है।
#WATCH | Ashwini Kumar Singh, a local resident in Muzaffarpur, says, “…As soon as we felt the tremors, we rushed out of our house. I immediately called up my relatives and told them of the earthquake…It felt as if the entire house was shaking…” pic.twitter.com/Rg2LgOhwfr
— ANI (@ANI) February 28, 2025
हिलने लगे पंखे और पलंग
जैसे ही भूकंप आया तो घरों के पंखे, दरवाजे और पलंग हिलने लगे। झटका इतना तेज था कि पूरा घर थर-थर कांपने लगा। धरती हिलने लगी और लोगों में डर का माहौल था और वो सदमे थे।
#earthquake #भूकंप #bihar
रात 2.3am pic.twitter.com/tw9HyUNfHF— Nitin Karn (@nitinkarn02) February 27, 2025
Heart breaking 💔 🥺 Bihar #earthquake I am scared right now 😦 #nepal pic.twitter.com/uP3pGsE1Lx
— Âzmi (@Azzm111) February 27, 2025
#earthquake एक तो रात में समझने में समय लगता है कि आखिर भूत है , सपना है , या भूकंप। #earthquake #Bihar #EastChamparan #Nepal pic.twitter.com/Sips4uREfV
— Prithvi (@prithvi_vi) February 27, 2025
सोशल मीडिया पर भूकंप के ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख आप भूकंप के झटकों का अंदाजा लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आधी रात को फिर कांपी धरती, नेपाल में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप, बिहार में भी महसूस हुए झटके