---विज्ञापन---

बिहार

पटना में बिजली विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड; 18 लाख कैश बरामद, जरूरी कागजात जब्त

Bihar Special Vigilance Unit Team Raid: बांका में तैनात बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की जारी है। संजीव कुमार गुप्ता इस समय बिहार साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बांका में कार्यरत है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित […]

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Sep 21, 2023 18:17

Bihar Special Vigilance Unit Team Raid: बांका में तैनात बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की जारी है। संजीव कुमार गुप्ता इस समय बिहार साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बांका में कार्यरत है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है।

छापेमारी की जानकारी

बता दें कि संजीव कुमार के खिलाफ 19 सितंबर को पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इस छापेमारी की जानकारी दी। इस प्रैस रिलीज में उन्होंने बताया कि लोक सेवक के रूप में काम करते हुए बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर संजीव कुमार गुप्ता ने अवैध रूप से करीब 1,03,89,713 रुपये की संपत्ति बनाई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मोबाइल सिम खरीदने को लेकर मोदी सरकार की नई गाइडलाइन, उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

किस-किस जगह पड़ी रेड

विजिलेंस की टीम फिलहाल बांका में स्थित संजीव कुमार के दफ्तर और अवास की तलाशी ले रही है। इसके साथ ही पूर्णिया, भागलपुर और पटना में भी संजीव कुमार के ठीकानों पर विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। विजिलेंस तरफ से बताया गया है कि संजीव कुमार ने पटना और बाकी जगहों पर कई चल और अचल संपत्तियां बनाई है।

---विज्ञापन---

बता दें कि, संजीव कुमार बिहार के पूर्णिया के निवासी हैं।

छापेमारी में क्या मिला?

जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम को बांका में संजीव कुमार के सरकारी आवास में छापेमारी के दौरान 4 लाख रुपये नकद मिले हैं। इसके साथ ही कुछ कागजात भी मिले है जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, संजीव कुमार के भागलपुर वाले आवास पर विजिलेंस टीम को 12 लाख रुपये नकद मिला है। हालांकि अभी तक इस जानकारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पटना से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट

First published on: Sep 21, 2023 06:12 PM

संबंधित खबरें