---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में व्यापार मंडलों को राहत, केन्द्रीय मंत्रालय ने बढ़ाई CMR आपूर्ति की अवधि

Patna News: केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के अनुरोध पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के CMR (चावल) आपूर्ति की अवधि को 14 सितम्बर 2025 तक बढ़ा दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 31, 2025 20:56
Patna News, Patna Today's News, Patna, Bihar Government, Central Government, CMR Supply, CMR, Ministry of Food and Public Distribution, पटना न्यूज, पटना आज की खबर, पटना, बिहार सरकार, केन्द्रीय सरकार, सीएमआर आपूर्ति, सीएमआर, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय,
चावल

Patna News: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के अनुरोध पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के CMR (चावल) आपूर्ति की अवधि को 14 सितम्बर 2025 तक बढ़ा दिया है। भारत सरकार द्वारा पहले CMR (चावल ) आपूर्ति कराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, हर घर में 1 महिला को मिलेंगे 10000

---विज्ञापन---

पैक्स और व्यापार मंडलों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

भारत सरकार द्वारा CMR की तिथि बढ़ाने पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि “भारत सरकार द्वारा CMR आपूर्ति की तिथि 14 सितम्बर 2025 तक बढ़ाने का निर्णय स्वागतयोग्य है। साथ ही यह कदम राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप भी है। इससे राज्य के उन सभी पैक्स और व्यापार मंडलों को शत प्रतिशत बचे हुए CMR (चावल) की आपूर्ति करने का अवसर मिलेगा। जिन्होंने 10 अगस्ता 2025 तक चावल की आपूर्ति शत प्रतिशत नहीं कर पाए थे। यह निर्णय उन पैक्स एवं व्यापार मंडलों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो पूर्व निर्धारित समयसीमा तक राज्य खाद्य निगम को CMR (चावल) की आपूर्ति पूरी नहीं कर पाए थे।

60 हजार टन चावल की आपूर्ति अब भी शेष

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में राज्य के किसानों से 39.22 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति पैक्स एवं व्यापार मंडलों द्वारा की गई है। इसके समतुल्य 26.61 लाख मीट्रिक टन CMR (चावल) 10 अगस्त 2025 तक राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराया जाना था। इसमें से 26.01 लाख मीट्रिक टन CMR (97.8%) की आपूर्ति समय पर पूरी की जा चुकी है, जबकि लगभग 60 हजार टन CMR (चावल) की आपूर्ति की जानी अब भी शेष है। जिसमें लगभग 900 समितियां संबद्ध हैं। जिनके डिफॉल्टर होने का खतरा उत्पन्न हो गया था। इसके साथ ही सहकारी बैंकों के लगभग 200 करोड़ रुपए पर भी संकट उत्पन्न हो गया था। सहकारिता विभाग ने विस्तारित तिथि तक सभी जिलों को शत प्रतिशत CMR (चावल) आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर पटना में बवाल, जमकर चली लाठियां, भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता

First published on: Aug 31, 2025 08:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.