Bihar Dy CM Vijay Kumar Sinha On RJD : पूरे देश में शुक्रवार को धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। बिहार में आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने होली पर वर्दी में एक पुलिसकर्मी से डांस कराया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद का कल्चर डीएम-एसपी से खैनी बनवाने का है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना में होली समारोह में तेज प्रताप यादव के निर्देशों का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के डांस करने के वीडियो पर कहा कि जो बीज बोया जाता है तो पौधा उसी तरह का निकलेगा, फल-फूल उसी तरह का लगेगा। राजद का कल्चर वही है, जो जंगल राज में था। जो डीएम-एसपी को खैनी बनाने के लिए कहते थे। वही कल्चर अभी भी राजद का है।
यह भी पढ़ें : ‘ओ सिपाही ठुमका लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे’, तेजप्रताप यादव के गाने पर सुरक्षाकर्मी ने किया डांस
#WATCH | Patna, Bihar | On the video of Police personnel complying with RJD leader Tej Pratap Yadav’s instructions to dance at the Holi celebration at his residence in Patna, Bihar Dy CM Vijay Kumar Sinha says, “… RJD’s culture is to flout the law, make fun of people in… pic.twitter.com/JK1nxGfDqd
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 15, 2025
राजद का कल्चर कानून की धज्जियां उड़ाना हैं : विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने एक कहावत के जरिए राजद पर तंज कसते हुए कहा- बापत पूत परापत घोड़ा कुछ नहीं तो थोड़ा थोड़ा। वो तो गुण रहेगा ही, उसमें कोई नई बात नहीं है। राजद का कल्चर ही है कि कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का मजाक उड़ाना, संविधान का बार-बार अपमान करना और लोगों का मनोबल गिराना है। राजद में रहे लोगों की विचारधारा और संस्कृति कभी नहीं बदलेगी।
VIDEO | A policeman was seen dancing on the instruction of RJD leader Tej Pratap Yadav during Holi celebration at his residence in Patna. #tejpratapyadav #Holi #Patna pic.twitter.com/oCIP0kL03r
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
पुलिसकर्मी से क्या बोले तेज प्रताप यादव?
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मंच से एक पुलिसकर्मी से कहा कि ओ सिपाही, गाना बजेगा और तुम्हें ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो होली है। अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड हो जाओगे। बुरा ना मानो होली है। तेज प्रसाद यादव के इस बयान का वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें : बिहार में BJP को झटका देंगे पशुपति पारस, चिराग के 6 प्रतिशत पासवान वोटर्स पर खेलेंगे दांव, समझें पूरा गणित