---विज्ञापन---

बिहार

बिहार पुलिस पर फिर हमला… बरसाए ईंट पत्थर, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

बिहार के सोनपुर में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पुलिस पर हमलों का सिलसिला जारी है। विधानसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 17, 2025 14:32
Bihar Crime News
Bihar Crime News

Bihar Crime News: बिहार में पुलिसवालों पर लगातार हमले हो रहे हैं और ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जिसमें झगड़ा छुड़ाने गई पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। सोनपुर में पुलिस टीम पर शुक्रवार को फिर से हमला कर दिया गया था। इस घटना में दो पुलिस वाले बुरी तरह से घायल हो गए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला

बिहार में बढ़ता क्राइम चिंता का विषय बनता जा रहा है। आए दिन पुलिस वालों पर ही हमले की खबरें सामने आ रही हैं। मामला गंभीर है क्योंकि जब रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं तो भला आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बिहार पुलिस पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल एक झगड़े को निपटाने गई पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘रान्या राव ने शरीर के हर हिस्से में सोना छिपा रखा था…’ BJP विधायक यतनाल की अभद्र टिप्पणी

2 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

सोनपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ जिसमें बीच-बचाव करने गए 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने पुलिस वालों पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस मामले में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सोनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब पुलिस ने इस केस में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन वहां पहुंचते ही लोगों ने पुलिस वालों पर ही हमला कर दिया। इस घटना में 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए।

---विज्ञापन---

विधानसभा में भी हो रहा हंगामा

बिहार में लगातार पुलिसवालों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक होली से पहले से अब तक कई मामले सामने आ गए हैं। आज विधानसभा सत्र में भी इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। नेताओं ने हाथों में पोस्टर ले विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौजूदा सरकार के नेताओं ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने समय को भूल गए हैं जब क्राइम खुलेआम होता था। आज वही नेता मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में क्यों मचा हंगामा? हाथों में पोस्टर लिए नारेबाजी करते दिखे मंत्री और विधायक

First published on: Mar 17, 2025 02:32 PM

संबंधित खबरें