बिहार में एक ओर जहां चुनाव की तैयारियों के लिए पुलिस पूरी सख्ती का प्रबंध कर रही है, दूसरी तरफ अपराधी भी अलर्ट होते दिख रहे हैं। बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है। इससे पहले सीवान में ड्यूटी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अनिरुद्ध कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह बिहार चुनाव से पहले पुलिस के सबसे बड़ी असफलता मानी जा रही है। नेताओं के मंच से जंगलराज पर बयानबाजी ने सीवान में हकीकत का रुप ले लिया।
सीवान के दरौदा थाना क्षेत्र में सिरसाव नवका टोला गांव में एक खेत में सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अनिरुद्ध कुमार का खून से लथपथ शव मिला। बताया जा रहा है कि गला काटकर उनकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बिहार के भागलपुर में BJP नेता को गोली मारी, CCTV में कैद हुई वारदात, बेनकाब हुए आरोपी
बताया जा रहा है कि एएसआई अनिरुद्ध कुमार दरौदा थाने में तैनात थे। बुधवार रात को उनकी ड्यूटी गांव में गश्ती के लिए लगी थी। खेत में सुबह उनका खून से लथपथ शव मिला। अनिरुद्ध के गले पर गहरी चोट के निशान भी मिले हैं। सूचना के बाद सीवान एसपी मनोज तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे। एसपी मनोज ने कहा कि जांच के लिए पुलिस की खास टीम बनाई गई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: कैसे दिल्ली पुलिस ने चार वांटेड गैंगस्टरों को किया ढेर? मुख्य आरोपी रंजन पाठक पर दर्ज हैं 8 मुकदमे










