---विज्ञापन---

बिहार

पटना में पुलिस ने महिलाओं पर बरसाई लाठियां, खाकी की नाकामी पर फूटा था लोगों का गुस्सा

बिहार की राजधानी पटना में 2 बच्चों की मौत के मामले में सोमवार देर शाम लोगों ने अटल पथ पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पढ़ें अमिताभ ओझा की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 25, 2025 22:43
Bihar News, Patna News, Patna Police Bihar Police, Patna Atal Path, Police Lathicharged, News 24, बिहार समाचार, पटना समाचार, पटना पुलिस बिहार पुलिस, पटना अटल पथ, पुलिस लाठीचार्ज, न्यूज़ 24
पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

बिहार की राजधानी पटना के इंद्रपुरी मोहल्ले में 15 अगस्त को दो मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस की नाकामी पर सोमवार देर शाम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोग अटल पथ पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आगजनी और तोड़फोड़ की गई, लेकिन अपनी नाकामी छिपाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुरुषों पर लाठीचार्ज किया। कई महिलाओं को बुरी तरह पीटा गया। फिर कई को गिरफ्तार भी किया गया। महिलाओं ने रोते हुए न्यूज 24 के कैमरे के सामने अपने जख्म दिखाए।

बच्चों की हत्या करने वाले लोगों को सजा देने की मांग

इस दिल दहला देने वाली घटना को एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पटना पुलिस के हाथ खाली हैं। न कोई सुराग, न कोई गिरफ्तारी। वही ढीला-ढाला रवैया, वही इंतजार की दलील। इस बीच, बेचारे माता-पिता की आंखों से बहते आंसू और भी भारी हो गए। जिसके बाद सोमवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। अटल पथ जाम कर लोगों ने मासूम बच्चों के हत्यारों को सजा देने की मांग की। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं, जिनके अपने बच्चे अभी भी अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे थे। गुस्सा इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने VIP गाड़ियों को भी निशाना बनाया। अटल पथ आगजनी और तोड़फोड़ का अड्डा बन गया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने किया लाठी चार्ज, महिलाओं को भी पीटा

वहीं जब हालात बेकाबू हो गए तो दस थानों की पुलिस फोर्स, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और आईजी तक को सड़क पर उतरना पड़ा। लेकिन पुलिस से भरोसा उठ चुके लोगों ने उनकी एक न सुनी। भीड़ ने पुलिस को घेरकर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पटना पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा महिलाओं को भी पीटा गया, कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस से पहले इस मामले में कई बार बात की गई थी। हर बार पुलिस अधिकारी सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे थे। पुलिस ऐसा रवैया देखकर उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा।

---विज्ञापन---

आम आदमी किस पर भरोसा करे?

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जांच जारी है। वहीं लोगों का सवाल सीधा है “जब निर्दोष लोगों की जान गई, तो इंसाफ मिलने में इतना समय क्यों लगा?”यह घटना सिर्फ दो बेगुनाहों की मौत की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की लापरवाही का आईना है। इससे सवाल उठता है कि जब राजधानी पटना में बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी किस पर भरोसा करे?

First published on: Aug 25, 2025 10:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.