---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में नीतीश सरकार ने हटाई छुट्टियों पर लगी रोक, अब कर्मचारी और पुलिस ले सकेंगे अवकाश

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते देशभर के सभी राज्यों में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस वालों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि बिहार में अब नीतीश सरकार ने छुट्टियों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 16, 2025 15:14
Bihar News in Hindi

बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते पहले उनकी छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी, जो अब हटा ली गई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान इस फैसले को सुरक्षा कारणों से लागू किया गया था, लेकिन अब हालात सामान्य होने पर सरकार ने पुराना आदेश वापस ले लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में नया निर्देश जारी किया गया है।

इसलिए लगाई थी छुट्टियों पर रोक

पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बिहार सरकार ने एहतियातन एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी सरकारी और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी थी। मकसद था राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उस दौरान पटना, पूर्णिया समेत छह जिलों में मॉक ड्रिल भी कराई गई थी और सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

---विज्ञापन---

छुट्टी ले सकेंगे पुलिस और सरकारी कर्मचारी

अब भारत-पाक सीमा पर तनाव में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने छुट्टियों पर लगी रोक को हटा दिया है। सरकार को लगा कि अब हालात नियंत्रण में हैं और सख्त पाबंदियों की आवश्यकता नहीं रह गई है। इसी के चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब सभी सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather News: 24 जिलों में भीषण गर्मी और लू, जानें कब होगी बारिश? पढ़ें IMD का अपडेट

---विज्ञापन---

सचिव ने जारी किया आदेश

सचिव मोहम्मद सोहैल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में लागू किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश अब रद्द किया जा रहा है और वह अब प्रभावी नहीं रहेगा। यह निर्णय खास तौर पर उन कर्मचारियों के लिए राहतभरा है, जो निजी कारणों से छुट्टी लेना चाहते थे। सरकार के इस फैसले का कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

First published on: May 16, 2025 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें