बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते पहले उनकी छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी, जो अब हटा ली गई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान इस फैसले को सुरक्षा कारणों से लागू किया गया था, लेकिन अब हालात सामान्य होने पर सरकार ने पुराना आदेश वापस ले लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में नया निर्देश जारी किया गया है।
इसलिए लगाई थी छुट्टियों पर रोक
पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बिहार सरकार ने एहतियातन एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी सरकारी और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी थी। मकसद था राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उस दौरान पटना, पूर्णिया समेत छह जिलों में मॉक ड्रिल भी कराई गई थी और सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
छुट्टी ले सकेंगे पुलिस और सरकारी कर्मचारी
अब भारत-पाक सीमा पर तनाव में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने छुट्टियों पर लगी रोक को हटा दिया है। सरकार को लगा कि अब हालात नियंत्रण में हैं और सख्त पाबंदियों की आवश्यकता नहीं रह गई है। इसी के चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब सभी सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather News: 24 जिलों में भीषण गर्मी और लू, जानें कब होगी बारिश? पढ़ें IMD का अपडेट
सचिव ने जारी किया आदेश
सचिव मोहम्मद सोहैल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में लागू किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश अब रद्द किया जा रहा है और वह अब प्रभावी नहीं रहेगा। यह निर्णय खास तौर पर उन कर्मचारियों के लिए राहतभरा है, जो निजी कारणों से छुट्टी लेना चाहते थे। सरकार के इस फैसले का कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।