---विज्ञापन---

बिहार के महाबोधि से विदेशी श्रद्धालु गिरफ्तार, पूजन सामग्री की आड़ में ले जा रहा था 3 बोतल शराब

 Bottles Of Liquor In A Fruit Basket: शराबबंदी वाले शहर बिहार में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई। मामला बिहार के बोधगया का हैं  शुक्रवार शाम भगवान बुद्ध की नगरी में तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक वियतनामी श्रद्धालु को पकड़ा गया है। सुरक्षाकर्मियों को युवक की हरकतों पर शक हुआ वियतनामी श्रद्धालु […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 28, 2023 16:26
Share :

 Bottles Of Liquor In A Fruit Basket: शराबबंदी वाले शहर बिहार में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई। मामला बिहार के बोधगया का हैं  शुक्रवार शाम भगवान बुद्ध की नगरी में तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक वियतनामी श्रद्धालु को पकड़ा गया है। सुरक्षाकर्मियों को युवक की हरकतों पर शक हुआ वियतनामी श्रद्धालु त्रुओंग हुई ट्रंग को जांच प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों ने दबोच लिया। मामला दर्ज कर आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।  वह शराब लेकर मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसकी चालाकी की पोल खोल दी।

जानकारी के अनुसार शनिवार को महाबोधि मंदिर में पूजा का आयोजन होना था। पूजन  में वियतनामी श्रद्धालु भी शामिल था। पूजन की सामग्री के लिए कार्टन में फल-फूल भेजा जा रहा था। पूजन सामग्री की आड में वियतनामी युवक ने कार्टन में शराब की तीन बोतल छुपाकर रख ली थीं। महाबोधि मंदिर में प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों ने स्कैन किया तो शराब की बोतलें मिली। सुरक्षाकर्मी ने वियतनामी श्रद्धालु को शराब के साथ बोधगया पुलिस के हवाले कर दिया।

---विज्ञापन---

शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने की जांच

जानकारी के अनुसार एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने बताया कि महाबोधि मंदिर के अंदर एक वियतनामी श्रद्धालु छुपाकर शराब लेकर जा रहा था। सुरक्षा कर्मियों को युवक पर शक हुआ। सुरक्षाकर्मी ने कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामलें की कार्रवाई कोर्ट में होगी। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

फल की टोकरी में ले जा रहा था शराब की बोतलें

मंदिर के पुजारी ने बताया कि  बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजन में शामिल होने देश विदेश से लोग आयें है। आरोपी भी पूजन में शामिल होने आया था। आरोपी ने शराब ले जाने के लिए फलों की टोकरी काइस्तेमाल किया। बाहर से पूजा सामग्री और फल की टोकरी अंदर ले जाया जा रहा था।शराब वियतनाम में बना है। लेकिन, मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में तैनात जवानों ने स्कैनर के माध्यम से शराब को पकड़ लिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 28, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें