---विज्ञापन---

बिहार

‘ना इनको PM बनना और ना हमको CM…’ नीतीश की ओर देख मुस्कुराते हुए बोले तेजस्वी यादव, देखें VIDEO

Bihar News: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि भाजपाई सपना देखते रहे कि महागठबंधन टूट जाएगा। ऐसा कुछ नहीं होगा। सीएम नीतीश कुमार की तरफ देखते हुए मुस्कुराकर उन्होंने कहा कि हमको ना मुख्यमंत्री बनना है, न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है। हम जहां हैं खुश हैं। […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Mar 20, 2023 21:49
Bihar News, Tehashwi Yadav, Nitish Kumar

Bihar News: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि भाजपाई सपना देखते रहे कि महागठबंधन टूट जाएगा। ऐसा कुछ नहीं होगा। सीएम नीतीश कुमार की तरफ देखते हुए मुस्कुराकर उन्होंने कहा कि हमको ना मुख्यमंत्री बनना है, न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है। हम जहां हैं खुश हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने में खुशी है।

तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि पथ निर्माण विभाग के बजट पर अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सही समय पर भाजपा से अलग हुए हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बेहतर काम कर रही है और हम लोग आगे भी मजबूती से काम करेंगे।

---विज्ञापन---

 

नेता प्रतिपक्ष नहीं मांग रहे माफी

तेजस्वी ने एक बार फिर तमिलनाडु मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों का वीडियो फर्जी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि वीडियो फर्जी होगा तो वे माफी मांगेंगे, लेकिन मांग नहीं रहे हैं। उनका बस एक काम है, झूठ बोलना।

नितिन गडकरी से करता हूं मुलाकात

पथ निर्माण विभाग के काम और बजट पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज किसी भी जिले में पांच घंटे में पटना से आ सकते हैं। रोड और पुल की स्थिति अच्छी हो गई है। नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी है। सहरसा, मधेपुरा और अन्य जगहों पर जो योजनाएं हैं, उनमें निर्माण में तेजी लाने की बात लिखी है। बिहार को लेकर नितिन गडकरी से बात करता हूं। मिलता भी रहता हूं।

यह भी पढ़ेंMamta vs Congress: ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस का पलटवार, जानें किसने क्या कहा?

First published on: Mar 20, 2023 09:49 PM

संबंधित खबरें