---विज्ञापन---

Bihar News: वैशाली जिले में 6 शराब कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद टीम पर हमला, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

Bihar News, अभिषेक कुमार की रिपोर्ट: बिहार के वैशाली जिले में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया। घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 23, 2023 18:59
Share :
Bihar News, Vaishali District, Excise Department, Liquor Mafia

Bihar News, अभिषेक कुमार की रिपोर्ट: बिहार के वैशाली जिले में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया। घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करवाया गया है।

दरअसल, बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। उत्पाद विभाग की टीम अवैध तरीके से बिक रही शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है। रविवार को वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल गांव में पुलिस शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान 6 शराब कारोबारी को पकड़ लिया था।

---विज्ञापन---

तभी डेढ़ सौ की संख्या में महिला-पुरुषों ने पुलिस को खदेड़ लिया। लोगों द्वारा किए गए पथराव में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। साथ ही पुलिस वाहन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। हमले में शशि कुमार सैफ बल और राजिव मिश्रा होमगार्ड के जवान घायल हुए। घायल दोनों पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गणेश चंद्र ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल चौक से 100 मीटर अंदर सिलवानी में शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी। तभी एक डेढ़ सौ की संख्या में महिला पुरुष एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा हथियार से लैस होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें 2 पुलिस जवान घायल हुए हैं। पुलिस वाहन को भी असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: असम में डिब्रूगढ़ जेल की हाईसिक्योरिटी सेल में रखा गया अमृतपाल सिंह, आईबी और रॉ करेंगी पूछताछ

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 23, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें