---विज्ञापन---

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा; झुग्गी में आग लगने से 4 की मौत, सात घायल

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां के रामदयालू रेलवे स्टेशन के पास एक झुग्गी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई है। रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 2, 2023 12:57
Share :
Bihar News, Muzaffarpur News, slum fire

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां के रामदयालू रेलवे स्टेशन के पास एक झुग्गी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई है।

रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

मुजफ्फरपुर के सीओ मुशहरी सुधांशु शेखर ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास एक झुग्गी में आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हरसंभव तत्काल राहत दी जाएगी।

---विज्ञापन---

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया

उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया था। उन्होंने कुछ ही देर में मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग में झुलसे सात लोगों का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में में भर्ती कराया गया है।

आग लगने के कारणों की जांच शुरू

पुलिस अधिकारी ने बताया कि झुग्गी में आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही कहा गया है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति चिंताजनक बताई है।

---विज्ञापन---

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: May 02, 2023 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें