पटना से सौरव कुमार की रिेपोर्टः बिहार सरकार ने आज प्रदेशवासियों को अच्छी खबर दी। बजट सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार और उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने शुक्रवार को सदन में ऐलान किया कि बिजली दर में वृद्धि नहीं की जाएगी। इस फैसले का बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर बिजली के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को सस्ती बिजली देती है। केंद्र सरकार बिहार को महंगी बिजली देती है।
तेजस्वी बोले- हम लोगों को गरीब की चिंता
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बिजली सस्ती दर पर मुहैया कराए। सभी प्रदेशों को एक ही दाम पर केंद्र सरकार बिजली मुहैया कराए। बिहार सरकार अपने बलबूते पर बिजली दर नहीं बढ़ने देगी। बिहार सरकार 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देगी। हम लोगों को गरीब की चिंता है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार जैसे राज्यों को स्पेशल स्टेटस मिलना चाहिए। कूद-कूद कर यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं। कितने लोग यहां से मंत्री बने, एमपी बने, लेकिन बिहार के बारे में कोई नहीं सोचता।
गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आते रहे जाते रहे क्या फर्क पड़ता है। राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि समय सबका आता है और समय सबक सिखाएगा। तेजस्वी ने कहा कि जांच एजेंसियां ठीक तरीके से जांच नहीं करती।