Bihar News: बिहार पुलिस लोगों को इंसाफ देने के बजाय उल्टा उनके खिलाफ कार्य रहती है, जिसका नमूना एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिस वाले एक व्यक्ति को सड़क से उठाकर नाले में फेंकते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर की है। इस वीडियो के आने के बाद लोग बिहार पुलिस के घिनौने कारनामों का विरोध कर रहे हैं।
सड़क पर जख्मी व्यक्ति को पुलिस वालों ने नाले में फेंका
बताया जा रहा है कि यह मामला हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH- 22 पर हादसे में एक व्यक्त जख्मी हो गया। लेकिन मुजफ्फरपुर के फकुली पुलिस ने उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय उसे नाले में फेंक दिया। अब, बिहार पुलिस की ये घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो राह है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार पुलिस से लोगों का एक फिर भरोसा उठ गया और कोई बिहार पुलिस की नियतों पर सक कर रहा है। पुलिस वालों ने ये सोच कर उस शख्स को नाला में फेंक दिया ताकि उन्हें कार्रवाई न करनी पड़े।
फकुली ओपी क्षेत्र का है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी क्षेत्र के ढोढी नहर पुल का है। जहां एक शख्स रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उस घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के बजाय फकुली पुलिस उसे नहर में फेंक देते हैं। इस वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है। हालांकि, न्यूज 24 हिंदी वायरल वीडियो की पुष्टी नही करती है।
यह भी पढ़ेंः पटना में नदी में नहाने गए दो नाबालिग सहित तीन लोगों की डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस के कानों में ये बात पहुंची और इसके बाद पूर्वी मुजफ्फरपुर के पुलिस अधिक्षक सहरियार अख़्तर ने कहा, ” मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह मामला फकुली ओपी क्षेत्र के ढोढी नहर पुल का है।”