Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों खूब चर्चा में हैं। बिहार में अब वे केवल सीएम पद की औपचारिकता निभा रहे हैं। सीएमओ का सारा कार्य उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं। उनका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीतने से रोकना है।
इसके लिए वे देशभर में नेताओं से संवाद भी करेंगे। शनिवार को उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 सीटों पर ही सिमट जाएगी। उनके इसी बयान को लेकर रविवार को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है।
रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार बाबू देवगौड़ा या इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं, वो नहीं देख रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार तो उनसे संभलता नहीं। कांग्रेस उन्हें भाव नहीं दे रही है। इसके बाद भी लालू जी के चक्कर में फंस गए हैं और रात में सपने देखने लगे हैं।
#WATCH |What has happened to Bihar CM Nitish Kumar? He isn't able to handle Bihar, the state is in trouble. There is chaos in his party. Congress isn't giving him any lift. Nitish ji, you want to become like Deve Gowda or Inder Kumar Gujral (former PMs)?:BJP's Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/TNyh9D2ozO
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 19, 2023
विपक्षी एकता की पैरवी कर रहे हैं नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस साथ आ जाए तो बीजेपी को 100 सीटों पर रोका जा सकता है। कांग्रेस को साथ लाने के लिए नीतीश हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्हाेंने लेफ्ट के कार्यक्रम के दौरान पटना में कहा कि अब कांग्रेस को देर नहीं करनी चाहिए। सभी पार्टियां एक मंच पर साथ आए और तय करें कि कौन कहां-कहां से चुनाव लडे़गा।