Pragati Yatra In Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के पहले चरण की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। सीएम नीतीश अब नए साल में इन मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले का दौरा करेंगे। 5 जनवरी को वे मुजफ्फरपुर, तो 6 जनवरी को वैशाली की यात्रा पर रहेंगे।
कैबिनेट विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शेड्यूल जारी किया। बता दें कि सीएम नीतीश का पूर्व में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और शनिवार को वैशाली जिले का दौरा प्रस्तावित था। मगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते उन्होंने अपनी यात्रा को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। बिहार सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक भी घोषित किया है।
पश्चिम चंपारण जिले से शुरू हुई थी प्रगति यात्रा
इधर, शुक्रवार सुबह से सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की दौड़-भाग बनी रही। एनडीए के नेता और कार्यकर्ता भी सीएम के पूर्व मेें प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना शुरू हो गए थे। पटना से सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी मुजफ्फरपुर में डेरा डाल चुके थे। फिर सीएम के दौरे के स्थगित होने की सूचना मिली।
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण जिले से हुई थी। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और फिर शनिवार को वैशाली जिले का दौरा होने के बाद इस यात्रा का पहला चरण खत्म होने वाला था। जबकि दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत 4 जनवरी से गोपालगंज से प्रस्तावित की गई। हालांकि, अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार में 1 जनवरी से बदल जाएंगे इन पैसेंजर ट्रेनों के नंबर, देखें लिस्ट