---विज्ञापन---

बिहार

फिलीपींस की लड़की बनी बिहार की बहू, दुबई में दिया दिल, मोतीहारी में हुई शादी

Motihari News: फिलीपींस की रहने वाली चार्लीन का दिल बिहार के मोतिहारी के रहने वाले अमृत श्रीवास्तव पर आ गया। दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 8, 2025 13:40
Motihari News
Motihari News

Motihari News: प्यार में न कोई जाति देखता है और न ही कोई धर्म देखता है। यहां तक कि दो देशों की सीमाएं भी नहीं रोक पाती हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी से देखने को मिला है। जहां सात समुद्र पार से आई फिलीपींस की एक लड़की ने मोतिहारी के लड़के से शादी की। विदेशी बहू के परिजनों को हिंदू रीति-रिवाज से की गई शादी खूब भायी।

बता दें, फिलीपींस की रहने वाली चार्लीन का दिल बिहार के मोतिहारी के रहने वाले अमृत श्रीवास्तव पर आ गया। दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी। 3 साल तक दोनों लिव-इन में रहने के बाद अब शादी के बंधन में बंध गए। 7 फरवरी को दोनों ने मोतिहारी के होटल रामसान प्लाजा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है।

---विज्ञापन---

चार्लीन शादी के लिए 4 फरवरी को पूरी फैमिली के साथ फिलीपींस से मोतिहारी के चकिया ब्लॉक के चिंतामणपुर पहुंचीं। दो दिनों तक शादी की रस्में चलीं। विदेशी दुल्हन को लेकर यह शादी काफी चर्चा में रही। चार्लीन ने बताया कि मुझे बिहार आकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। यहां के लोग और रस्में बहुत अच्छी हैं। मैं इस शादी से बहुत खुश हूं।

दोनों परिवार शादी से खुश

दूल्हे की मां अनिता श्रीवास्तव ने बताया कि बेटे को जो पसंद है उसमें मैं खुश हूं। हमारी बहू अच्छी है और उसका व्यवहार भी बहुत अच्छा है।

---विज्ञापन---

3 साल पहले हुई थी मुलाकात

मोतिहारी के उमेश श्रीवास्तव के बेटे अमृत 5 साल से दुबई में रह रहे हैं। अमृत ने वहीं से एमबीए की पढ़ाई की। इसके बाद नौकरी शुरू की। अमृत और चार्लीन दोनों पहले अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। 3 साल पहले दोनों की मुलाकात एक होटल में हुई। इस दौरान दोनों की बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों लिव-इन में रहने लगे।

अमृत ने बताया कि मुझे पहली नजर में ही चार्लीन से प्यार हो गया, लेकिन घर में जब चार्लीन से शादी की बात आई तो परिवार में थोड़ा विरोध भी हुआ, लेकिन बाद में छोटे भाई पंकज ने सभी को मना लिया।

ये भी पढ़ें- 50 हजार का इनामी बदमाश बिहार के एनकाउंटर में ढेर, कई क्रिमिनल केस थे दर्ज

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 08, 2025 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें