---विज्ञापन---

बिहार

तेज प्रताप यादव को मिली जमानत, बिहार के लैंड फॉर जॉब केस से बेल का कनेक्शन

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई हुई और कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन तेज प्रताप और हेमा यादव कोर्ट पहुंचे थे।

Author Reported By : Rahul Prakash Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 11, 2025 12:17
Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

Bihar News: बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब (रेलवे में नौकरी के बदले जमीन) घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। घोटाले में CBI द्वारा दर्ज केस में आरोपी तेज प्रताप यादव को जमानत मिल गई है। उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के अलावा लालू की बेटी हेमा यादव और अन्य आरोपियों को भी कोर्ट से बेल मिल गई है।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 8 आरोपियों को पेश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे CBI की पहली और दूसरी चार्जशीट के समय कोर्ट में पेश हो चुके हैं। 25 फरवरी 2025 को सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने हेमा और तेज प्रताप को समन भेजकर 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में लालू परिवार समेत 103 लोग आरोपी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘मुस्लिम मर्द हिजाब पहनें, होली पर रंग नहीं लगेगा’; UP के मंत्री का चौंकाने वाला बयान

क्यों केस में फंसे लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप?

बता दें कि साल 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। इस दौरान बिहार में लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ। युवाओं से नौकरी के बदले जमीनें ली गईं। लालू यादव ने यह जमीनें अपने परिजनों के नाम पर ली थीं। CBI की जांच में जमीनें राबड़ी देवी, तेज प्रताप, तेजस्वी यादव, बीमा भारती, मीसा भारती और हेमा देवी के नाम पर मिली। जमीन का बहुत बड़ा टुकड़ा, करोड़ों रुपये की जमीन सिर्फ लाखों रुपये में ली गई थी। ज्यादातर केसों में कैश पेमेंट की गई थी। इस तरह लालू यादव और उनका पूरा परिवार इस केस में फंस गया।

---विज्ञापन---

CBI कर चुकी लालू परिवार से पूछताछ

बता दें कि केस की जांच करते हुए CBI लालू परिवार से पूछताछ कर चुकी है। 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम ने पूछताछ की थी। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी। लालू यादव से करीब 50 सवालों के जवाब मांगे गए थे। तेजस्वी यादव से 30 जनवरी 2024 को भी करीब 10 घंटे सवाल जवाब हुए थे। इसके अलावा तेजस्वी यादव और उनकी बहनों से भी पूछताछ हुई थी।

यह भी पढ़ें:पहलवानों के लिए बड़ी खुशखबरी! खेल मंत्रालय ने वापस लिया भारतीय कुश्ती महासंघ का निलंबन

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

Rahul Prakash

First published on: Mar 11, 2025 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें