---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में शहीद ASI संतोष कुमार कौन? जिनके दोस्त आखिरी मुलाकात का किस्सा याद करके हुए भावुक

बिहार के ASI संतोष सिंह की मुंगेर जिले में भीड़ ने हमला करके जान ले ली। बेटे की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है, वहीं मृतक के अजीत दोस्त उन्हें याद करके भावुक हो गए। उन्होंने मृतक संतोष के परिवार के बारे में बताते हुए दोस्त से आखिरी मुलाकात का किस्सा भी सुनाया।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 15, 2025 13:34
ASI Santosh Singh
ASI Santosh Singh

Bihar News (अजय कुमार सिंह, कैमूर): बिहार के मुंगेर जिले में ड्यूटी में पर तैनात ASI संतोष सिंह की भीड़ ने हमला करके जान ले ली। उनकी मौत के बाद उनके पैतृक गांव कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरिया में सन्नाटा पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, 43 वर्षीय संतोष कुमार के पिता का नाम स्वर्गीय दिनेश्वर सिंह है। उनके 2 भाई हैं और संतोष बड़े थे। छोटे भाई का नाम अभय सिंह है, जो ट्रक मैकेनिक है।

संतोष कुमार की पत्नी का नाम अंजू देवी है और उनका 6 साल का बेटा कन्हैया कुमार है। संतोष के चचेरा भाई भी SSB में थे, जिनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई थी। मृतक ASI संतोष कुमार के करीबी मित्र जियुत सिंह उर्फ संतोष ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहां संतोष की पोस्टिंग थी, वहीं पर एक गांव में 2 गुटों की मारपीट में भीड़ ने हमला किया। घायल होने के बाद उनको सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हुई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:ASI संतोष के हत्यारोपी का एनकाउंटर, 5 लोगों को गिरफ्तार करके ले जा रही थी बिहार पुलिस

7 दिन पहले दादा की 13वीं में गए थे गांव

जियुत सिंह उर्फ संतोष ने बताया कि वह और संतोष दोनों बचपन के दोस्त थे। वे बेस्ट फ्रेंड थे और हर बात शेयर करते थे। संतोष की नौकरी आज से 15 साल पहले बिहार पुलिस में लगी। हाल ही में अपने दादा लाल साहब सिंह के 13वीं में 8 मार्च को संतोष गांव आए थे। वह पैसेंजर ट्रेन से मोहनिया उतरे थे और हम उनको रिसीव करके गांव लाए थे। वापसी में ट्रेन में भी हम ही चढ़ाकर आए थे, लेकिन सोचा नहीं था कि वह आखिरी मुलाकात होगी।

---विज्ञापन---

जियुत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि अगर उनको बिहार चलाना है तो चलाएं, अन्यथा बंद कर दें। हर रोज हमारी पुलिस के जवान मर रहे हैं और वह बिहार चला रहे हैं कि क्या कर रहे हैं? प्रदेशवासी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यही चाहते कि उनके परिवार को किसी तरह का कष्ट न हो। प्रदेश सरकार पुलिस जवानों के बारे में और परिवार की सुरक्षा के बारे में विचार करें।

यह भी पढ़ें:अमृतसर में भीषण विस्फोट! मंदिर के बाहर बाइक सवार 2 युवकों ने फेंका ग्रेनेड, CCTV फुटेज वायरल

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 15, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें