अमिताभ ओझा, पटना: जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद स्व. शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने कहा कि आज उनके पिताजी होते तो, उन्हें बहुत खुशी होती। शांतनु यादव ने पटना आकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और जातीय गणना की रिपोर्ट जारी करने पर उन्हें धन्यवाद दिया।
कई बार उठाई थी जातीय गणना की मांग
दरअसल, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. शरद यादव ने जातीय जनगणना की मांग कई बार संसद से लेकर सड़क तक उठाई थी। बिहार में जातीय गणना को लेकर सर्वदलीय सहमति बनाने में भी शरद यादव की बड़ी भूमिका रही थी। जातीय गणना की रिपोर्ट आने पर स्व. शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने न्यूज 24 से खास बातचीत की।
यह भी पढ़ें-बिहार सिपाही बहाली परीक्षा रद्द, 7 अक्टूबर से होने वाले एग्जाम भी कैंसिल, वजह आई सामने
आत्मा को शांति मिलेगी
बातचीत के दौरान शांतनु यादव ने कहा कि आज उनके पिता की आत्मा को भी शांति मिलेगी, उनकी इच्छा थी कि जातीय गणना हो, जिससे समाज के सभी लोगों को हिस्सेदारी के मुताबिक भागीदारी मिले। जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्व. शरद यादव का नाम लिया था और उन्हें याद किया था। शांतनु यादव ने कहा की आज कांग्रेस से लेकर हर पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। ये होना भी चाहिए, ताकि समाज के सभी लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से लाभ मिल सके और योजनाएं बनाई जा सकें।
मधेपुरा लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
शांतनु यादव अपना ज्यादा समय बिहार के मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में दे रहे हैं। मधेपुरा से ही उनके पिता स्व. शरद यादव चार बार सांसद रहे थे। क्या अगला लोकसभा चुनाव मधेपुरा से लड़ेंगे? शांतनु यादव ने कहा कि ये महागठबंधन के नेताओं, लालू जी और तेजस्वी जी पर निर्भर करता है। मधेपुरा उनके पिता का कार्यक्षेत्र रहा है।










