Bihar Business Connect: पटना के ज्ञान भवन में 19 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई कंपनियों के लगभग 80 प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 उद्योग विभाग की दूसरी पहल है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसमें 80 देश के इन्वेस्टर हिस्सा लेंगे।
निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किया जाएगा। लगातार बिहार में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अन्य प्रदेश के उद्योगपति को डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री इनवाइट कर रहा है और इसी को लेकर 19 से लेकर 20 दिसंबर को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन हो रहा है।
𝐓𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐚𝐥𝐦𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐯𝐞𝐫!
We are just 1 day away from the Bihar Business Connect 2024 – A Global Investors’ Summit at Gyan Bhawan, Patna on 19-20 December 2024.
---विज्ञापन---🌟 With registrations now officially closed as of 4 PM yesterday, we are all set to welcome global… pic.twitter.com/XgcVVvvJ7j
— Department of Industries, Bihar (@IndustriesBihar) December 18, 2024
बिहार में लगाए अपना उद्योग
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में बैग मैन्युफैक्चरिंग हाजीपुर में सैन्य जूता एथेनॉल फूड प्रोसेसिंग बॉडीज पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इस दौरान अलग-अलग देशों से निवेशकों को ही निकायों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वह उत्साहित होकर बिहार में इन्वेस्ट कर सके।
📍होटल मौर्या, पटना
🗓️ 17 दिसम्बर 2024
आगामी 19-20 दिसम्बर को पटना में आयोजित हो रहे बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के कर्टन रेजर कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित किया।@IndustriesBihar @TourismBiharGov #BBC2024#BiharHaiTaiyar#InvestBihar pic.twitter.com/IJ43xNuVFo
— Nitish Mishra (@mishranitish) December 17, 2024
कार्यक्रम में निवेशकों को बिहार में परिवहन ऊर्जा आईटी लॉजिस्टिक पार्क के साथ ही टेक्निकल स्ट्रक्चर पर भी युवाओं और उद्योगपतियों को जानकारी दी जाएगी। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आकर अपना उद्योग लगाए।
मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद
उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि कल और परसों 2 दिन जो बिहार बिजनेस कनेक्ट चलेगा, उसमें अन्य प्रदेशों से आए हुए निवेशक रुचि लेंगे और बिहार में इंडस्ट्रीज लगाएंगे। इससे पहले भी उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मुंबई, कोलकाता समेत कई जगहों पर जाकर बिहार में उद्योग लगाने को लेकर निवेशकों से मिलकर उन्हें सभी तरह की सुविधा देने का वादा भी किया है।
इस आधार पर ही कल बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन पटना में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार के और 10 जिले हवाई मार्ग से जुड़ेंगे, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे छोटे प्लेन