---विज्ञापन---

बिहार के और 10 जिले हवाई मार्ग से जुड़ेंगे, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे छोटे प्लेन

Udaan Scheme In Bihar: बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार और भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 17, 2024 17:37
Share :
Udaan Scheme In Bihar
Udaan Scheme In Bihar

Udaan Scheme In Bihar: बिहार की नीतीश सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में जुटी हुई है। इसी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार उड़ान 5.2 स्कीम के तहत बिहार के 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू किया जाएगा।

उन्होंने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस उड़ान योजना के तहत सहरसा, वीरपुर, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं मिलेंगी।

---विज्ञापन---

क्या मिलेंगी सुविधा 

बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार और भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है। केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है। इस पर सरकार जल्दी फैसला करेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार इस दिन रिलीज करेंगे ‘बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047’; विभागीय स्तर पर काम शुरू

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 17, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें