बिहार में पिछले कई दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। पटना स्थित कंट्रोल रूम से लगातार आपदा विभाग की ओर से नजर रखी जा रही है। शनिवार देर रात की बात करें तो राजधानी पटना, नालंदा, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय और खगड़िया में घंटों तक आंधी और बारिश की स्थिति बनी रही। विभाग ने 16 जिलों में बारिश के साथ ही आंधी और तूफान की आशंका जताई है। कई जिलों को रेड अलर्ट के दायरे में रखा गया है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। कश्मीर घाटी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है।
यह भी पढे़ं : ‘इस राज्य में 65 साल हुई रिटायरमेंट की उम्र’, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये फैसले
IMD के अनुसार 13 अप्रैल को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, अररिया, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पटना, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, नालंदा, गया, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
Nowcast Warning ( 12th April 12 AM #Bihar and #Jharkhand)
---विज्ञापन---Heavy rains along with gusty winds and #thunderstorms likely at many locations of #bihar and #jharkhand for the next two to three hours… stay alert and stay safe ⛈️⛈️ pic.twitter.com/bIiWQ20vXq
— Cyclo Cast India (@cyclo_cast_001) April 12, 2025
तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
विभाग के अनुसार बारिश की वजह से दिन और रात के टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। 12 अप्रैल की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर और डेहरी में दर्ज किया गया। पटना में अधिकतम 33.9 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। एक्यूआई का स्तर 118 दर्ज किया गया। वहीं, गया में अधिकतम 37, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक्यूआई 90 दर्ज किया गया।
यह भी पढे़ं : जब ग्रेनेड अटैक हुआ तो कहां थे पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया? जालंधर में उमड़ने लगे भाजपाई