Bihar Govt Prevent Plan For Winter Road Accidents: बिहार की नीतीश सरकार द्वारा प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए एक खास प्लान बनाया गया है। अक्सर देखा जाता है कि सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध की वजह से सड़कों पर गाड़ियां कम विजिबिलिटी के कारण आपस टकरा जाती है। अब ऐसे हादसों को रोकने के लिए बिहार सरकार ने एक प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत सड़कों पर कैट आई के साथ रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे। हाल ही में इस प्लान को लेकर पटना के पथ निर्माण विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी है।
अधिकारियों को चीफ का सख्त निर्देश
पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर (वर्क मैनेजमेंट) सुनील कुमार सिन्हा ने इसको लेकर विभाग के सभी चीफ इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड और NHAI के क्षेत्रीय पदाधिकारी को लेकर लिखा है। इस पत्र में उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क सुरक्षा पर गठित कमेटी सड़क हादसों में हो रही मौतों को गंभीरता से लेती है। सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। इसे कम करने के लिए सड़क सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया हैं।
सड़क सुरक्षा का इंतजाम के पॉइन्ट्स
उन्होंने इस पत्र में सड़क सुरक्षा का इंतजाम को लेकर कुछ पॉइन्ट्स भी बताएंगे है, जिस पर काम किया जाएगा। इसमें 1. मानकों के अनुसार सड़कों पर लेन मार्किंग कराना, 2. सड़कों पर Cat’s Eye के साथ मीडियन मार्क करना, 3. सड़क के आसपास मौजूद मकानों और पेड़ के पास ऑब्जेक्ट हजार्ड मार्कर लगाना, 4. रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, 5. चेतावनी से जुड़े सड़क सुरक्षा मार्क लगाना और मरम्मत करवाना, 6. मानकों के अनुसार पुल-पुलिया के पास क्रैश बैरियर का निर्माण करवाना, 7. निर्माणाधीन सड़कों में वर्क जोन सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट करना शामिल है।
यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार में पड़ेगी भयंकर ठंड, ठिठुरने लगे हाथ और विजिबिलिटी जीरो; देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट
क्या होती है Cat’s Eye
कैट्स आई रिफ्लेक्टिव रोड स्टड होता हैं, जो रात के अंधेरे और कोहरे में गाड़ी की लाइट पड़ने पर चमकने लगती है। इसका इस्तेमाल उन सड़कों पर सबसे ज्यादा किया जाता है, जहां स्ट्रीट लाइटिंग उपलब्ध नहीं है। इनका इस्तेमाल उन सड़कों पर भी किया जहां के बीच सड़क में विभाजन और किसी और लेन परिवर्तन या स्लिप रोड को संकेत दिया जाता है।