Bihar Govt Schools Change Time-Table: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ एस सिद्धार्थ के आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने और पढ़ाने का काम सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक चलेगा। अब तक बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई सुबह 9 बजे से शुरू होती थी और शाम 4.30 बजे तक होती है।
सरकारी स्कूलों की टाइमिंग चेंज
बिहार में मौसम के बदलाव और बढ़ती सर्दी को देखते हुए राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में ये बदलाव किया गया है। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव से महिला शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, महिला टीचर्स को शाम को 4.30 जे छुट्टी होने के बाद अंधेरे में घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब जब स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है तो वह जल्दी घर जा पाएंगी।
शिक्षा विभाग ने जारी किया
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार, अब प्रदेश में सरकारी स्कूल 9.30 बजे शुरू होंगे। आधे घंटे की प्रर्थना के बाद 10 बजे पहली क्लास शुरू होगी। प्रार्थना के साथ ही छात्रों का गेटअप, ड्रेस, नाखून और बाल आदि की भी जांच की जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक पढ़ाई होगी। फिर लंच होगा, जो 12.40 बजे तक चलेगा।
यह भ पढ़ें: Bihar Weather: 9 जिलों में घना कोहरा, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम का हाल
शिक्षा विभाग के निदेशक
शिक्षा विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल में खेल-कूद, गीत-संगीत, नृत्य, पेंटिंग के लिए एक अलग से पीरियड डिसायइड होगा। अगर स्कूल में सेंटअप की परीक्षा ली जा रही है तो बाकी की क्लासस को स्थगित नहीं किया जा सकता। स्कूल में पढ़ने और पढ़ाने का जारी रहेगा।